Sleep Divorce: आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में लोग काम के चक्कर में घर से ज्यादा बाहर वक्त बिताते हैं। अगर पति-पत्नी दोनों वर्किंग हैं तो दोनों ही दिन भर काम की वजह से घर थके-हारे ही पहुंचते हैं। वहीं आजकल लोगों को अपने वर्किंग प्लेस पर जाने के लिए भी काफी समय ट्रैवल में ही निकाल जाता है या अगर पत्नी नहीं भी हैं और वो घर के ही काम-काज निपटाने में शाम तक उन्हें थकाने होने लगती है।
कमोबेस दिन भर काम करने के बाद पति-पत्नी दोनों को 8 घंटे की नींद बहुत जरूरी है इसलिए आज के परिवेश में पति-पत्नी स्वेच्छा से अलग-अलग सोने का फैसला ले रहे हैं, जिसे कि कॉमन शब्दों में स्लीप डिवोर्स (Sleep Divorce) कहा जा जाता है।
क्या पति-पत्नी का अलग-अलग सोना अच्छा नहीं होता?
हमारे देश में खासकर के पति-पत्नी के अलग सोने को दोनों के बीच किसी अनबन से जोड़कर देखा जाता है लेकिन जब आप किसी खास कारणवश स्वेच्छा से अलग-अलग सोने का फैसला लेते हैं तो ये आपके और आपके रिश्ते के लिए बुरा नहीं माना जा सकता है।
पार्टनर की इच्छाओं का सम्मान
स्लीप डिवोर्स बहुत कुछ पार्टनर की इच्छाओं पर भी जोड़कर देखा जा सकता है, जैसे अक्सर किसी को रात में सोने से पहले किताब पढ़ने की आदत होती है या फिर कोई अपने दोस्तों के साथ फोन और चैट रात में करना पसंद करता है संभव है पूरे दिन उसे समय नहीं मिलता हो। यह भी संभव है कि कुछ व्यक्ति अपने छोटे बच्चे और पत्नी के साथ बेड शेयर करने में कंफर्ट फील नहीं होता हो या किसी के पार्टनर को खर्राटे लेने की आदत हो जिससे पार्टनर की नींद में रुकावट आती हो। ऐसे में अगर वह दोनों अलग अलग कमरे में सोने का फैसला लेते है तो इसे Sleep Divorce कहा जाता है। इससे दोनों की ही नींद पूरी हो जाती है और वो दोनों मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहते हैं।
यह भी पढ़ें: AI Spam Filter: TRAI ने किया बड़ा बदलाव, फर्जी मैसेज व कॉल से मिलेगा छुटकारा
सोशल मीडिया पर Sleep Divorce की लोग कर रहे तारीफ
Sleep Divorce के बारे में सोशल मीडिया पर लोग खुलकर बातें कर रहे हैं और लोगों का मानना है कि ये डाइवोर्स रिलेशनशिप के लिए अच्छा है क्योंकि इसकी वजह से आप स्वस्थ रहते हैं और स्वस्थ इंसान ही अपने रिलेशन को अच्छी तरह संभाल सकता है। केवल बेड शेयर करने से पति-पत्नी के बीच प्रेम और समझ नहीं आती है। Sleep Divorce का मतलब एक रिश्ते में दोनों की आदतें और इच्छाओं को सम्मान देना है। दोनों पार्टनर को अपना फ्री स्पेस भी मिल रहा होता है इसलिए लोग इसे तेजी से अपना रहे हैं। इस तरह का रिलेशनशिप कितना लंबा चलेगा यह पति-पत्नी की निजी इच्छा पर निर्भर करेगा।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS