Tuesday, December 10, 2024
Homeविविधकाम की बातBlue Aadhaar Card क्या है? कैसे करें अप्लाई

Blue Aadhaar Card क्या है? कैसे करें अप्लाई

Blue Aadhaar Card: भारत में कई कल्याणकारी योजनाओं, सरकारी सब्सिडी और इसी तरह के अन्य लाभ प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड जरूरी KYC दस्तावेजों में से एक है। इसमें लोगों की महत्वपूर्ण जानकारी जैसे पूरा नाम, स्थायी पता और जन्म तिथि, आदि शामिल हैं। आधार में एक स्पेशल 12 अंकों का यूनीक नंबर होता है, जो भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी किया जाता है। आज आधार एक महत्वपूर्ण पहचान प्रमाण दस्तावेज है। इसी का एक दूसरा रूप है ब्लू आधार है, जिसे बाल आधार भी कहा जाता है। यह ब्लू आधार 5 साल से कम उम्र के बच्चों को जारी किया जाता है जिसपर आधार संख्या नीले अक्षरों में लिखा रहता है। इसलिए इससे ब्लू आधार भी कहा जाता है।

5 साल तक बच्चों के लिए होता है ब्लू आधार

नीला आधार कार्ड बच्चे के पांच वर्ष पूरा करते ही उसकी वैधता समाप्त हो जाती है। ऐसी स्थिति में माता-पिता को बच्चे का आधार डेटा बायोमेट्रिक्स के साथ अपडेट कराना होता है। इससे संबंधित अधिक जानकारी आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर विज़िट करें हैं।

जरूरी बातें

– आइडेंटिफिकेशन को वेरिफाई करने के लिए आधार के ब्लू कार्ड का उपयोग किया जाता है।
– माता-पिता को अपने बच्चे की आधार बायोमेट्रिक जानकारी देने की आवश्यकता नहीं है।
– नीले आधार कार्ड पर भी 12 अंकों का विशिष्ट पहचान नंबर होती है।
– 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए UIDAI नीला आधार कार्ड जारी करता है।
– बच्चे के 5 साल पूरा हो जाने के बाद नीला आधार कार्ड मान्य नहीं रहता है।

यह भी पढ़ें: Education Loan: इन 4 टिप्स को फॉलो कर जल्दी चुका सकते है लोन

ब्लू आधार कार्ड बनवाने के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत

– बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र।
– माता-पिता में से एक का आधार।
– बच्चे का आधार नंबर माता-पिता में से किसी एक के आधार नंबर से जुड़ा रहता है।

नीले आधार कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?

फेज 1 – UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।
फेज 2 – आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए विकल्प चुनें।
फेज 3 – माता-पिता को आवश्यक डेटा देना होगा, जिसमें बच्चे का नाम, अभिभावक या माता-पिता का फोन नंबर, और बच्चे और अभिभावक/माता-पिता से संबंधित अन्य बायोमेट्रिक डेटा शामिल हैं।
फेज 4 – अपने घर का पता, कम्युनिटी, राज्य और अन्य सारी जानकारी प्रदान करें।
फेज 5 – सभी जानकारी सबमिट करें।
फेज 6 – आधार कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए “अपॉइंटमेंट” चुनें।
फेज 7 – करीबी एनरोलमेंट सेंटर पर अपॉइंटमेंट लें और पहचान, पता, जन्मतिथि और रेफ्रेंस नंबर के प्रमाण सहित सभी आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करें।
फेज 8 – पूरी प्रोसेस समाप्त होने के बाद आधार केंद्र एक रिसीट नंबर जारी करेगा ताकि आप अपनी प्रोग्रेस की निगरानी कर सकें।

पोस्ट ऑफिस के माध्यम से बाल आधार एनरोलमेंट करें

ब्लू या बाल आधार आपने अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भी अप्लाई कर सकते है। इसके लिए आपको इंडिया पोस्ट की अफिशल वेबसाईट ippbonline.com पर जाना होगा। यहाँ आपको एक फॉर्म मिलेगा जिसमे चाइल्ड आधार एनरोलमेंट विकल्प को चुनकर बाकी मांगी गई सभी जानकारियाँ देकर फॉर्म कोई सबमिट करना होगा। सर्विस रीक्वेस्ट फॉर्म के सफलता पूर्वक सबमिट होने के बाद निर्धारित दिन पर पोस्ट ऑफिस से डाकिया या कोई इग्ज़ेक्यटिव आपके घर आकर बाल आधार हेतु आवेदन प्रक्रिया पूरी कर जाएगा। और आपको पावती नंबर भी मिल जाएगा जिससे आप अपना आवेदन स्थिति समय समय पर देख पाएंगे और बाल आधार सफलता पूर्वक बन जाने पर आप इससे डाउनलोड कर पाएंगे।

राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsAppYouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।

CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS

Arvind Maurya
Arvind Mauryahttps://www.rashtrabandhu.com
I love writing newsworthy/generally valuable articles. Our passion is to read & learn new things on a routine basis and share them across the net. Professionally I'm a Developer/Technical Consultant, so most of our time goes to discovering & develop new things.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular