नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया, नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया, नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग, नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया।
भुलाकर सारे दुःख भरे पल, दिल में बसा लो आने वाले कल, मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल, क्योंकि आ रहा है नया साल लेकर बेशुमार खुशियों के पल।
बाग़ की हर कली खुशबू दे आपको, सूरज की हर किरण नयी ऊर्जा दे आपको, हम तो सिर्फ दुआ कर सकते हैं, देने वाला दुनिया की तमाम खुशियाँ दे आपको।
इस नए साल में खुशियों की बरसाते हों, प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो, रंजिशे नफरते मिट जाए सदा के लिए, सभी के दिलो में ऐसी चाहतें हो।
हर साल आता है, हर साल जाता है, इस नये साल में आपको वो सब मिले, जो आपका दिल चाहता है।
इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना, दिल में यादों के चिराग जलाये रखना, बहुत प्यारा सफर रहा 2022 का, बस ऐसा ही साथ 2023 में भी बनाये रखना।