HAPPY NeW YEAR 2023

नव वर्ष        की हार्दिक

शुभकामनायें

“”

नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया, नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया, नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग, नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया। 

LET'S ENJOY

NEW YEAR WITH NEW HOPES

Happy New Year 2023

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से, सामना न हो कभी तन्हाईओं से, हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका, यही दुआ देते है दिल की गहराइयों से। 

नए वर्ष की हार्दिक बधाई 

भुलाकर सारे दुःख भरे पल, दिल में बसा लो आने वाले कल, मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल, क्योंकि आ रहा है नया साल लेकर बेशुमार खुशियों के पल। 

नए वर्ष की हार्दिक बधाई 

बाग़ की हर कली खुशबू दे आपको, सूरज की हर किरण नयी ऊर्जा दे आपको, हम तो सिर्फ दुआ कर सकते हैं, देने वाला दुनिया की तमाम खुशियाँ दे आपको। 

नए वर्ष की हार्दिक बधाई 

इस नए साल में खुशियों की बरसाते हों, प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो, रंजिशे नफरते मिट जाए सदा के लिए, सभी के दिलो में ऐसी चाहतें हो। 

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें 

हर साल आता है, हर साल जाता है, इस नये साल में आपको वो सब मिले, जो आपका दिल चाहता है। 

Happy New Year 2023

इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना, दिल में यादों के चिराग जलाये रखना, बहुत प्यारा सफर रहा 2022 का, बस ऐसा ही साथ 2023 में भी बनाये रखना। 

HAPPY NEW YEAR 2023