Monday, December 2, 2024
Homeखबरेंअर्थ व बाजारRBI ने दी UPI यूजर्स को बड़ी राहत, इन जगहों पर कर...

RBI ने दी UPI यूजर्स को बड़ी राहत, इन जगहों पर कर सकेंगे 5 लाख तक का ट्रांजेक्शन

RBI ने UPI यूजर्स को एक बड़ी राहत दी है। अब आरबीआई ने हेल्थकेयर और एजुकेशन पेमेंट के लिए यूपीआई ट्रांजैक्शन की लिमिट 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी है। वही दूसरी तरह कुछ अन्य ट्रांजैक्शन के अभी पेमेंट लिमिट 1 लाख रुपये ही रहेगी।

15 हजार रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये प्रति लेनदेन

बता दें आरबीआई गवर्नर शक्तिकान्त दास ने मौद्रिक नीति की बैठक के दौरान UPI लिमिट बढ़ाने का ऐलान किया। उन्होंने अब म्यूचुअल फंड सब्स्क्रिप्शन, बीमा प्रीमियम, और क्रेडिट कार्ड बिल के पुनर्भुगतान के अनलाइन लिमिट 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये प्रति लेनदेन करने का भी प्रस्ताव दिया। आरबीआई का मानना है इससे UPI लेनदेन में इजाफा होगा।

यह भी पढ़ें: Jio AirFiber Plan: यह धांसू प्लान, कर देगा सबकी छुट्टी

क्या है UPI और यह कैसे काम करता है

UPI का पूरा नाम यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस है जो एक वास्तविक टाइम पेमेंट सिस्टम है। UPI स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके एक बैंक से दूसरे बैंक में तत्काल पैसे लेनदेन की सुविधा प्रदान करता है। UPI नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NCPI) लॉन्च किया गया है, इस सिस्टम ने पैसे के लेनदेन प्रक्रिया को काफी आसान बना दिया है। आप अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से किसी भी UPI एप का उसे करके अपनी UPI आईडी बना सकते है और एक बार UPI आईडी बन जाने पर आप आसानी से भुगतान कर पाते हैं। इसी आईडी पर आप पैसे प्राप्त भी कर सकते हैं, आपकी UPI एप आपके UPI आईडी पर एक QR कोड जेनरैट कर देते हैं जिससे आप आसानी से साझा करके या अपने शॉप/स्टोर पर चस्पा करके उसपर भुगतान प्राप्त कर सकते हैं।

राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsAppYouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।

CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS

Arvind Maurya
Arvind Mauryahttps://www.rashtrabandhu.com
I love writing newsworthy/generally valuable articles. Our passion is to read & learn new things on a routine basis and share them across the net. Professionally I'm a Developer/Technical Consultant, so most of our time goes to discovering & develop new things.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular