अगर आप UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) के जरिए लेन-देन करते हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है। दरअसल अब UPI के जरिए लेन-देन पर चार्ज लगेगा। हालांकि NCPI (नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) ने स्पष्ट किया है कि PPI (प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स) के जरिए किए गए 2,000 रुपये से अधिक के UPI लेन-देन पर ही इंटरचेंज शुल्क देना होगा। आइए जानते है आखिर पूरा क्या मामला है-
UPI चार्ज लगाने का मकसद क्या है?
इस कदम का उद्देश्य बैंकों और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स की इनकम में बढ़ोतरी करना है, जो UPI लेनदेन की उच्च लागत से जूझ रहे हैं। यह नया नियम 1 अप्रैल से लागू किया जाएगा और इंटरचेंज प्राइसिंग की समीक्षा 30 सितंबर 2023 तक की जाएगी। एनपीसीआई ने 1.1 फीसदी तक के इंटरचेंज शुल्क का प्रस्ताव पेश किया है।
2000 रु से कम की लेन-देन पर कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा
PPI के जरिए की गयी UPI पेमेंट (डिजिटल वॉलेट जैसे पेटीएम वॉलेट) यदि 2000 रुपये या उससे अधिक होगी तो उस पर 1.1 प्रतिशत शुल्क लिया जाएगा। 2000 रुपये से कम वैल्यू के वॉलेट लेन-देन पर यह शुल्क नहीं लगेगा। ये चार्ज मर्चेंट साइड पर लगाया जाएगा। इसका मतलब यह है कि मर्चेंट यूजर्स को अतिरिक्त शुल्क देने का विकल्प चुन भी सकते हैं या नहीं भी।
इन ट्रांजेक्शन पर नहीं लगेगा कोई चार्ज
रेगुलर UPI ट्रांजेक्शन, जो डायरेक्ट बैंक खाते से बैंक खाते में की जाती हैं, वह सभी अभी भी निःशुल्क रहेने वाली है यानी उन पर कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।
क्या होते हैं PPI (प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स)
PPI डिजिटल वॉलेट होते हैं जो यूजर्स को पैसे जमा करने और पेमेंट करने की अनुमति देते हैं। भारत में कई PPI हैं, जैसे पेटीएम, फोनपे, ओला मनी, और Mobikwik आदि शामिल हैं। इंटरचेंज शुल्क एक ऐसा शुल्क है जो ट्रांजेक्शन को प्रोसेस करने के लिए एक बैंक द्वारा दूसरे बैंक से लिया जाता है। UPI ट्रांजेक्शन के मामले में, इंटरचेंज पेमेंट का भुगतान मर्चेंट बैंक यानि भुगतान प्राप्त करने वाला व्यक्ति या बिजनेस द्वारा पेमेंट करने वाले व्यक्ति करने वाले के बैंक को किया जाता है।
गौरतलब है कि UPI इस समय भारत में सबसे पसंदीदा और सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला पेमेंट सिस्टम है, जो कि यूजर्स को अपने मोबाइल फोन का यूज करके तुरंत बैंक खातों के बीच पैसा ट्रांसफर करने की सुविधा देती है।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS