UP: सोमवार को उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि राज्य में जंगलों में सारस और बारहसिंगा के लिए स्पेशल पार्क विकसित किए जाएं। वन विभाग के द्वारा ऐसे संस्थानों और उद्योगों को चिन्हित किया करे, जिनसे न पर्यावरण को अधिक नुकसान हो रहा है और न ही वन संपदा को अधिक नुकसान हो रहा है। इनकी कारपोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) फंड का इस्तेमाल पर्यावरण और वन संरक्षण के लिए किया जाए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से वन विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा गया है कि वन विभाग राज्य के जंगलों को ईको टूरिज्म के रूप में विकसित करने का काम करें। वनों में मौजूद जो जलाशय है। इन जलाशयों की सफाई की जाएं इसके साथ ही इन जलाशयों के चारों ओर पौधारोपण अभियान चलाया जाए।
जलोत्सव माह का भी शुभारंभ किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हीरो मोटर कार्प एलटीडी की ओर से कारपोरेट सामाजिक दायित्व फंड से वन विभाग को प्रदान की गई मोटरसाइकिल और स्कूटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने जलोत्सव माह का भी शुभारंभ किया। इसके साथ ही मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने वृक्षारोपण जन आंदोलन 2022 की कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन किया।
पर्यावरण का संरक्षण सबसे बड़ी जरुरत
मुख्यमंत्री योगी की तरफ से कहा गया है कि वन विभाग के अधिकारियों व वन विभाग के कर्मचारियों के ऊपर काफी बड़ी जिम्मेदारी है। आज के समय में पर दुनिया इस बात के लिए चिंतित है कि पृथ्वी का क्या होगा। क्योंकि पर्यावरण का परिवर्तन दुनियभर में देखने को मिल रहा है। ऐसे दौर में पर्यावरण का संरक्षण सबसे बड़ी जरुरत है।
CSR फंड से हीरो मोटर कार्प के द्वारा 250 मोटरसाइकिल और 35 स्कूटी प्रदान की गई है
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से कहा गया है कि वन्य संपदा और वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए CSR फंड से हीरो मोटर कार्प के द्वारा 250 मोटरसाइकिल प्रदान की गई है और इसके साथ ही 35 स्कूटी प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री की तरफ से कहा गया है कि में पहली बार देख रहा हूं कि वन विभाग CSR के फंड का इतना बड़ा इस्तेमाल कर रहा है। उत्तर प्रदेश वन का क्षेत्र बढ़ा है। इतना ही नहीं वन्य जीवों की संख्या में भी इजाफा हुआ है।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS