माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2021-22 (UP Board Exam 2022) का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल तक चलेगी। प्रथम पाली की परीक्षा का समय सुबह 8:00 से 11:15 बजे तक है और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 से 5:15 तक होगी। यूपी बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज से यह एग्जाम का शेड्यूल जारी किया गया।
यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला की मौजूदगी में डायरेक्टर विनय कुमार पांडे ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 51,92,689 परीक्षार्थी शामिल होंगे। हाई स्कूल में 27,81,654 और इंटरमीडिएट में 24,11,035 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
यह भी पढ़ें: बच्चों में प्रारम्भ से ही वैश्विक दृष्टिकोण का विकास करें- डा. जगदीश गाँधी
UP Board Exam 2022, कुल 8373 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं
यूपी बोर्ड के डायरेक्टर ने बताया कि नकल विहीन परीक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा में 8373 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर CCTV कैमरे के साथ वॉयस रिकॉर्डर भी लगाए लाये हैं।
यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2012 का टाइम टेबल
हिंदी- 24 मार्च,
गृह विज्ञान 26 मार्च,
चित्रकारी कला- 28 मार्च,
कंप्यूटर- 30 मार्च,
अंग्रेजी- 1 अप्रैल,
सामाजिक विज्ञान- 4 अप्रैल,
विज्ञान- 6 अप्रैल,
संस्कृत- 8 अप्रैल,
और
गणित- 11 अप्रैल।
यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2022 टाइम-टेबल
हिंदी- 24 मार्च,
भूगोल- 26 मार्च,
गृह विज्ञान- 28 मार्च,
चित्रकारी कला- 30 मार्च,
अर्थशास्त्र- 1 अप्रैल,
कंप्यूटर- 4 अप्रैल
अंग्रेजी- 6 अप्रैल,
रसायन विज्ञान/ इतिहास- 8 अप्रैल,
शारीरिक शिक्षा- 11 अप्रैल,
गणित/ जीव-विज्ञान- 13 अप्रैल,
भौतिकी- 15 अप्रैल,
समाजशास्त्र- 18 अप्रैल,
संस्कृत- 19 अप्रैल, और
नागरिक/नागरिक विज्ञान- 20 अप्रैल।
(Disclaimer/ Note: परीक्षा-कार्यक्रम बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी पर आधारित है। आवश्यक होने पर कार्यक्रम में बदलाव किये जा सकते हैं। परीक्षा-कार्यक्रम का मिलान स्कूल द्वारा दिए गए टाइम-टेबल से जरूर करें।)
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS