देश। हम कमाते हैं तो टैक्स देते हैं, गाड़ी खरीदते है तो टैक्स भरते हैं, इसके जब हाइवे पर चलते है तो टोल टैक्स देते है। ऐसे में इसको खत्म करने की मांग हो रही। हाल ही में एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से टैक्स और टोल पर सवाल पूछा, जिस पर उन्होंने शानदार जवाब दिया।
जनता जानना चाहती है, काम मिलेगी टोल टैक्स से मुक्ति?
बता दें, जी न्यूज के कार्यक्रम में कुमार विश्वास ने कहा कि जब कोई कमाता है, तो सरकार उससे टैक्स लेती है। जब वो पूछता है तो सरकार कहती है कि इससे हम मूलभूत ढांचे-सड़क, अस्पताल आदि का निर्माण करेंगे। जब हम गाड़ी लेने जाते हैं, तो फिर हमसे टैक्स ले लिया जाता है। अब दो बार टैक्स भरने के बात भी जब हम गाड़ी हाइवे पर चलाते हैं, तो फिर से 500-500 रुपये टोल टैक्स भरते हैं। ऐसे में देश की जनता ये जानना चाहती है कि उन्हें कब इससे मुक्ति मिलेगी?
अच्छी सुविधा चाहते हैं, तो आपको टैक्स देना पड़ेगा
इस पर नितिन गडकरी ने शानदार जवाब दिया। उन्होंने कहा कि देखिए कुमार जी आप तो विदेशों में गए हैं। आप अमेरिका, फ्रांस कहीं भी जाओ तो सब जगह टैक्स देना पड़ता है। उन्होंने कहा कि न्यूज चैनल वाले यहां प्रोग्राम करवा रहे, उनको किराया देना पड़ा होगा। फ्री में रामलीला मैदान का ऑप्शन था, लेकिन उन्होंने ये होटल चुना। उन्होंने आगे कहा कि अगर आप अच्छी सुविधा चाहते हैं, तो आपको टैक्स देना पड़ेगा। गाड़ियों पर टैक्स राज्य सरकार लेती है। 2024 से पहले मैं आपको दिल्ली से देहरादून 2 घंटे, दिल्ली से हरिद्वार डेढ़ घंटे, दिल्ली से चंडीगढ़ ढाई घंटे, दिल्ली से कटरा 6 घंटे और दिल्ली से मुंबई 12 घंटे में पहुंचाऊंगा।
यह भी पढ़ें: Diesel Vehicle Ban: पूरी तरह बैन हो सकते हैं डीजल वाहन, पेट्रोलियम मंत्रालय के पैनल का सुझाव
उन्होंने अंत में कहा कि कहीं ना कहीं आपको अच्छी सर्विस चाहिए तो पैसा देना होगा। अभी मैंने इस होटल में कॉफी पी, उसका दाम बहुत ज्यादा देना पड़ा होगा, जबकि टपरी पर पीने का ऑप्शन था। ऐसे में आप समझ सकते हैं। अब भारत के रोड अमेरिका के बराबर हैं।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS