नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नितिन गडकरी ने ऐलान किया है जिन जगहों पर टोल प्लाजा है अब उसके आस-पास के निवासियों को टोल नहीं देना पड़ेगा, इसके लिए टोल पास (Toll Pass) जारी किया जायेगा।
आधार कार्ड से बनेगा टोल पास (Toll Pass)
नितिन गडकरी ने ऐलान किया है जिन जगहों पर टोल प्लाजा है और उसके आस-पास के निवासियों को टोल देना पड़ता है अब उन्हें इन टोल प्लाजा पर टोल नहीं देना पड़ेगा। गडकरी ने कहा कि मुझे यह सुझाव मिला था कि स्थानीय लोगों को संबंधित टोल प्लाजा पर छूट मिलनी चाहिए और इसके लिए उन्हें उनके आधार कार्ड पर टोल पास बनाना चाहिए। मैंने इस सुझाव को स्वीकार कर लिया है और निर्देश जारी कर दिया गया है कि आधार कार्ड के आधार पर स्थानीय लोगों को टोल प्लाजा से छूट के लिए टोल पास (Toll Pass) बनाया जाए।
2024 तक देश की सड़कों को अमेरिका की तरह बनाएंगे
गडकरी ने कहा हमारी सड़कें हमारी संपन्नता से जुड़ी हैं और हम तेजी से देश की सड़कों को बेहतर कर रहे हैं। यही नहीं नितिन गडकरी ने दावा किया है कि 2024 तक देश की सड़कों को अमेरिका की सड़कों की तरह बेहतर कर देंगे। गडकरी ने कहा कि मैं इसी बात पर भारत को आत्म निर्भर बनाने के संकल्प को पूरा करना चाहता हूं। पीएम मोदी ने देश को समृद्धशाली बनाने का संकल्प लिया है और मैं इस संकल्प को पूरा करना चाहता हूं। नितिन गडकरी ने कहा कि मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि 2024 समाप्त होने से पहले हिंदुस्तान की सड़के अमेरिका के बराबर होगा। इससे रोजगार निर्माण होगा, कृषि विकास और पर्यटन भी बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें: देश के सुरक्षा मामलों को लेकर पीएम मोदी ने की उच्च स्तरीय बैठक
खत्म होंगे ये टोल प्लाजा (Toll Plaza)
नितिन गडकरी ने बताया कि 60 किलोमीटर के भीतर दूसरा टोल प्लाजा नहीं हो सकता है, यह गैर कानूनी है, लिहाजा हमने इसे खत्म करने का फैसला लिया है। नितिन गडकरी ने कहा कि 60 किलोमीटर के भीतर दूसरा टोल नहीं हो सकता है, मैं इसे खत्म कर रहा हूं। तीन महीने के भीतर अगर 60 किलोमीटर के अंदर कोई दूसरा टोल होगा तो उसे बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में यात्रियों को इन टोल के खत्म होने से भी काफी राहत मिलेगी।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS