लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा ‘शिक्षक स्वागत समारोह’ का भव्य आयोजन आज बड़े हर्षोल्लास के साथ सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पधारी डा. रोशन जैकब, IAS, कमिश्नर, लखनऊ डिवीजन, ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् उद्घाटन किया। इस वर्ष IAS में चयनित होकर सी.एम.एस. का गौरव बढ़ाने वाले 7 मेधावी छात्रों व PCS में चयनित 5 छात्रों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। IAS में चयनित 7 छात्रों में मनन अग्रवाल, अनुजा त्रिवेदी, आदित्य श्रीवास्तव, अमित गुप्ता, रजत सिंह, साक्षी मोहन एवं अनुश्री सचान शामिल हैं जबकि PCS में चयनित सी.एम.एस. छात्रों में अंकुर गौतम, कौस्तुभ त्रिपाठी, शुभम वर्मा, शांभवी त्रिपाठी एवं युक्तिशा राजपूत शामिल हैं।
शिक्षकों के माध्यम से ही समाज में रचनात्मक बदलाव आयेगा
इस अवसर पर सी.एम.एस. शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डा. रोशन जैकब, IAS ने कहा कि शिक्षकों के माध्यम से ही समाज में रचनात्मक बदलाव आयेगा। डा. जगदीश गाँधी जी जिस प्रकार शिक्षा में साँस्कृतिक मूल्यों, नैतिकता और मानवता के समावेश का प्रयास कर रहे हैं, वह वास्तव में अनुकरणीय है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि यदि हम देश व विश्व को अच्छा बनाना चाहते हैं तो हमें बच्चों का अच्छा इन्सान बनाना होगा। सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने कहा कि प्रत्येक शिक्षक को यह समझना चाहिए कि भावी पीढ़ी पर ही के कंधों पर विश्व समाज का सुखमय व सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करने का दारोमदार है।
यह भी पढ़ें: क्लैट परीक्षा में CMS के सर्वाधिक 45 छात्रों का चयन
सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि आज छात्रों को क्वालिटी एजुकेशन प्रदान करने की आवश्यकता है, साथ ही पर्यावरण आदि विभिन्न मुद्दों पर भी भावी पीढ़ी को जागरूक करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का शुभारम्भ सी.एम.एस. शिक्षिकाओं द्वारा प्रस्तुत स्कूल प्रार्थना से हुआ इससे पहले, सी.एम.एस. के 3000 से अधिक शिक्षक/शिक्षिकाओं व कार्यकर्ताओं ने आज प्रातः विशाल चरित्र निर्माण मार्च निकालकर भावी पीढ़ी के नैतिक, चारित्रिक व आध्यात्मिक उत्थान का अभूतपूर्व अलख जगाया।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS