लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के 3000 से अधिक शिक्षक/शिक्षिकाएं कल दिनाँक 10 मई, मंगलवार को प्रातः 7.00 बजे से विशाल ‘चरित्र निर्माण मार्च’ निकालकर चारित्रिक उत्थान का अलख जगायेंगे एवं भावी पीढ़ी के चरित्र निर्माण एवं नैतिक उत्थान की पुरजोर अपील करेंगे। CMS शिक्षकों का यह विशाल मार्च गोमती नगर एक्सटेंशन स्थित मकदूमपुर पुलिस थाना से प्रारम्भ होकर CMS गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम तक जायेगा।
इस ‘चरित्र निर्माण मार्च’ का उद्देश्य भावी पीढ़ी में चारित्रिक उत्कृष्टता का अलख जगाना है। इस विशाल मार्च में CMS संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी व डा. भारती गाँधी एवं CMS प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन समेत CMS के सभी कैम्पस की प्रधानाचर्यायें व कई प्रख्यात हस्तियाँ मार्च का नेतृत्व करेंगे।
शिक्षक धन्यवाद समारोह का आयोजन CMS गोमती नगर ऑडिटोरियम में
CMS शिक्षकों के ‘चरित्र निर्माण मार्च’ के उपरान्त ‘शिक्षक धन्यवाद समारोह’ का आयोजन CMS गोमती नगर ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगी। समारोह में CMS संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी व डा. भारती गाँधी विद्यालय के कर्तव्यपरायण शिक्षकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करेंगे।
यह भी पढ़ें: पुलिस माय फ्रेण्ड अभियान, पुलिस अधिकारियों द्वारा CMS गोल्फ सिटी कैम्पस में संपन्न
इस अवसर पर CMS संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी एक प्रेस कान्फ्रेन्स में विद्यालय के विद्वान शिक्षकों के मार्गदर्शन में CMS छात्रों की वर्ष भर की उपलब्धियों पर विस्तार से जानकारी देंगे।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS