टाटा ई-साइकिल: हाल ही में टाटा ने एक ऐसी नई ई-बाइक लॉन्च की है, जिसमें साइकिल और बाइक दोनों के फीचर्स मौजूद हैं। इस नई ई-बाइक की रफ्तार 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। बता दें, टाटा के स्वामित्व वाली कंपनी स्ट्राइडर ने इसे बनाया है। स्ट्राइडर ने इस नए प्रोडक्ट को जीटा प्लस नाम दिया है। टाटा ने नई ई-बाइक के जरिए पर्यावरण को बचाने और किफायती वाहन उपलब्ध कराने के दिशा में बड़ा कदम उठाया है। जीटा प्लस में 36 वोल्ट की 6Ah क्षमता वाली बैटरी का इस्तेमाल किया है।
स्ट्राइडर खास फीचर्स के साथ इस ई-बाइक को लेकर आया है। जिसमें साइकिलिंग के साथ बाइकिंग दोनों का अनुभव लिया जा सकता है। स्ट्राइडर के बिजनेस हेड राहुल गुप्ता के मुताबिक स्ट्राइडर जीटा प्लस काफी किफायती दाम पर उपलब्ध है। इसकी कीमत मात्र 26,995 रुपये रखी गई है। इस ई-बाइक की बुकिंग स्ट्राइडर की बेवसाइट पर शुरू हो चुकी है।
36 वोल्ट, 6Ah की बैटरी से चलेगी यह बाइक
जीटा प्लस ई-बाइक (Tata E-Cycle) में हाई क्वालिटी की बैटरी लगाई गई है। इस ईवी में 6Ah की 36 वोल्ट की बैटरी मौजूद है। बैटरी की कुल ऊर्जा 216 WH है। स्ट्राइडर ने नई ईवी को लेकर दावा किया है कि ये बाइक शहरी व ग्रामीण सभी तरह के रोड पर चलने में सक्षम है। इसकी बैटरी चार्ज होने में लगभग 3 घंटे का समय लेती है। ईवी की स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इसे पैडल की सहायता से भी चलाया जा सकता है। एक बार चार्ज होने पर नई इलेक्ट्रिक ई-बाइक 30 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है।
यह भी पढ़ें : दमदार इलेक्ट्रिक साइकिल, सिंगल चार्ज में चलेगी 100 किमी और उठाएगी 50Kg वजन भी
10 पैसे में 1 KM, जीटा प्लस ई-बाइक से किफायती सफर
नई ई-बाइक में पॉवरफुल ऑटो-कट डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। जीटा प्लस ई-बाइक से सफर काफी किफायती होने वाला है। 1 किलोमीटर का सफर तय करने में लगभग 10 पैसे का खर्च आएगा। शुरुआत में स्ट्राइडर ने इस ई बाइक को भारत के 4000 से अधिक दुकानों पर उपलब्ध कराया है। स्ट्राइडर के मुताबित यह नई ई बाइक स्टाइलिश होने के साथ किफायती और पर्यावरण के अनुकूल है।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS