लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल (CMS), राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) के प्रतिभाशाली छात्र अर्णव श्रीवास्तव ने नोएडा ओपन नेशनल ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप-2022 में गोल्ड मेडल अर्जित कर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। इसी के साथ अर्णव ने अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं हेतु अपनी योग्यत सुनिश्चित कर ली है। अब यह छात्र थाईलैण्ड की राजधानी बैंकाक में आयोजित होने वाली अन्तर्राष्ट्रीय ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता में अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराकर देश का नाम रोशन करेगा।
ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप, छात्रों ने खेल प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया
CMS संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इस प्रतिभाशाली छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में देश के चुने हुए छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी खेल प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच CMS के इस प्रतिभाशाली छात्र ने अपनी खेल प्रतिभा, चुस्ती-फूर्ती, कौशल तथा दमखम के बलबूते गोल्ड मैडल अर्जित कर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के संकेत दिये है।
यह भी पढ़ें: कैट परीक्षा में CMS छात्रा अदिति अग्रवाल का चयन
CMS छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं क्योंकि CMS अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन्हें खेलों व अन्य सामाजिक क्षेत्रों के लिए भी विशेष रूप से तैयार करने में पूरे मनोयोग से संलग्न है।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS