लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस के प्रतिभाशाली छात्रों हर्षिता यादव एवं हमजा सिद्दीकी ने 18वीं डिस्ट्रिक्ट इण्टर-स्कूल ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में दो गोल्ड मेडल अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। प्रतियोगिता में हर्षिता यादव ने 47.5 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता है जबकि हमजा सिद्दीकी ने 55.5 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता।
यह भी पढ़ें: मार्शल आर्ट में CMS छात्राओं ने जीते पाँच पदक
CMS संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय के इन दोनों होनहार छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। यह जानकारी CMS के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है। शर्मा ने बताया कि इस चैम्पियनशिप में लखनऊ के विभिन्न विद्यालयों के छात्र खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर ताईक्वाण्डो प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच CMS के इन प्रतिभाशाली छात्रों ने अपनी खेल प्रतिभा, चुस्ती-फूर्ती, कौशल तथा दमखम के बलबूते गोल्ड मैडल अर्जित कर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के संकेत दिये है।
यह भी पढ़ें: CMS प्रधानाचार्या आभा अनन्त मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित
शर्मा ने बताया कि CMS छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं क्योंकि CMS अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन्हें खेलों व अन्य सामाजिक क्षेत्रों के लिए भी विशेष रूप से तैयार करने में पूरे मनोयोग से संलग्न है।
यह भी पढ़ें: शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्टता हेतु CS प्रधानाचार्यायें DM द्वारा सम्मानित
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS