लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आर.डी.एस.ओ. कैम्पस के छात्र श्रेयांश त्रिवेदी ने चीन के हांगझू शहर में आयोजित हो रहे Asian Para Games-2023 (एशियन पैरा गेम्स-2023) में दो कांस्य पदक जीतकर अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर देश का गौरव बढ़ाया है। श्रेयांश ने यह उपलब्धि 100 मीटर व 200 मीटर दौड़ में अर्जित की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रेयांस की इस उपलब्धि पर बधाई दी है, साथ ही पूरे देश भर से CMS के इस प्रतिभाशाली छात्र को बधाइयों का सिलसिल लगातार जारी है। CMS संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय के इस होनहार छात्र को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया है। श्रेयांश ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता के साथ ही CMS के प्रेरणादायी वातावरण को दिया है।
यह भी पढ़ें : Guinness Book of World Records: गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में पुनः विश्व का सबसे बड़ा स्कूल CMS
श्रेयांश ने मैक्सिको में आयोजित पैरालम्पिक में ब्रांज मेडल हासिल किया और इससे पहले पुर्तगाल में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। इसी प्रकार, फ्रांस में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स में 100मी व 200मी दौड़ में नया राष्ट्रीय रिकार्ड कायम किया। CMS आर.डी.एस.ओ. का प्रतिभाशाली खिलाड़ी रहा है और शुरू से ही उसमें खेलों को प्रति जुनून रहा है। चीन के हांगझू शहर से फोन पर हुई एक अनौपचारिक वार्ता में कहा कि मैं CMS के अपने शिक्षकों का आभारी हूँ जिन्होंने मेरे आत्मविश्वास को बढ़ाने और अपनी रूचि के क्षेत्र में सफलता अर्जित करने हेतु प्रेरित किया। अपने पिताजी शिव मंगल त्रिवेदी एवं माताजी श्यामा त्रिवेदी का आभार व्यक्त करते हुए श्रेयांश ने बताया कि मेरे माता-पिता ने सदैव मेरा हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जिस काम में दिल लगता है, वही पूरी ईमानदारी से करो। यही मेरी सफलता का मूलमंत्र है।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS