रुपया बनाम डॉलर: डॉलर के मुकाबले जिस तरह से रुपया लगातार कमजोर हो रहा है। इसे लेकर विपक्षी दलों ने भाजपा सरकार को निशाने पर रखा है। इस बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिका में कहा कि रुपया गिर नहीं रहा है बल्कि डॉलर मजबूत हो रहा है। वित्त मंत्री के अनुसार रुपया कमजोर नहीं हुआ है बल्कि डॉलर लगातार मजबूत पकड़ रहा है, और भारतीय रिजर्व बैंक रुपए को संभालने की हर संभव कोशिश में लगी है।
ज्ञात हो कि निर्मला सीतारमण फिलहाल अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर हैं, यहां वॉशिंगटन डीसी में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए रुपए के सामने आने वाले दिनों में क्या चुनौती हैं इसको लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि रुपए को आगे और गिरने से बचाने के लिए सरकार क्या-क्या कदम उठा रही है।
यह भी पढ़ें: Donwload e-PAN: ऑनलाइन ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने का आसान तरीका
वित्त मंत्री ने बताया कि सभी विकाशील देशों की मुद्रा की तुलना में भारतीय रुपए ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। रिजर्व बैंक की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहें हैं कि रुपया बहुत अधिक ना गिरे, RBI के हाथ में यह नहीं है कि वह सीधे बाजार में उतरे और रुपए की मूल्य को सही कर दे। यहाँ गौर करने वाली बात है कि रुपया डॉलर के मुकाबले अपने अब तक के रिकॉर्ड 82.68 के स्तर पर पहुंच गया है। बीते शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.32 रुपए पहुंच गया था, बाद में इसमे 8 पैसे की और गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 82.24 के स्तर पर था।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS