सिटी मोन्टेसरी स्कूल की अनूठी झाँकी ‘मंगलमय है वह जगह जहाँ प्रभु महिमा गाई जाती है’ ने इस वर्ष गणतन्त्र दिवस परेड में प्रथम स्थान अर्जित किया है। इसके अलावा, CMS छात्रों ने गणतन्त्र दिवस परेड के विभिन्न कार्यक्रमों 11 पुरस्कार अर्जित कर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परचम लहराया है।
Republic Day Parade, उत्कृष्ट प्रदर्शन कर छात्रों ने 11 पुरस्कार किये अपने नाम
CMS कानपुर रोड कैम्पस के छात्रों ने ड्रिल ‘भारत का टीकाकरण’ में प्रथम पुरस्कार अर्जित किया तो वहीं दूसरी ओर CMS आनन्द नगर कैम्पस ने ‘सबको अवसर, सबको उन्नति’ ड्रिल में द्वितीय स्थान अर्जित किया। CMS अलीगंज (प्रथम कैम्पस) बालकों के मार्च पास्ट में प्रथम रहा जबकि CMS गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ने बालिकाओं के मार्च पास्ट में प्रथम स्थान पर बाजी मारी। इसी प्रकार, बालिकाओं के फ्लैग मार्च में CMS आर.डी.एस.ओ. कैम्पस ने प्रथम स्थान जबकि बालकों के फ्लैग मार्च में CMS गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) ने तृतीय स्थान अर्जित किया। नृत्य प्रस्तुति में CMS राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) एवं राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) दोनों ही प्रथम रहे जबकि महानगर कैम्पस के छात्र-छात्राओं ने तृतीय स्थान अर्जित किया। पाइप बैण्ड एवं ब्रास बैण्ड प्रस्तुति में CMS कानपुर रोड कैम्पस के छात्रों ने क्रमशः प्रथम व तृतीय स्थान अर्जित किया।
यह भी पढ़ें:
Republic Day Parade, प्रेम और धार्मिक एकता का संदेश देगी CMS की झाँकी
CM Yogi Adityanath ने CMS छात्रों को दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं
अब यह झाँकी CMS कानपुर रोड के प्रांगण में सभी के अवलोकनार्थ रखी गई-
CMS के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड में प्रदर्शिन के उपरान्त यह झाँकी CMS कानपुर रोड के प्रांगण में सभी के अवलोकनार्थ रखी गई है, जहाँ छात्र, अभिभावक, शिक्षक व सभी नागरिक इस झाँकी को नजदीक से देखकर इससे प्रेरणा ग्रहण कर सकते हैं।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS