सियासत। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर से NDA का दामन थाम लिया है। इसकी जानकारी तब हुई जब अमित शाह ने ट्वीट करके ओम प्रकाश राजभर का पार्टी का स्वागत किया है। अमित शाह ने ओम प्रकाश राजभर के साथ तस्वीर को शेयर करते हुए इस बात की जानकारी ट्विटर पर साझा की।
राजभर के आने से UP में NDA को मजबूती मिलेगी: अमित शाह
अमित शाह ने ट्वीट करके लिखा, ओमप्रकाश राजभर जी से दिल्ली में भेंट हुई और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में आने का निर्णय लिया है। मैं उनका NDA परिवार में स्वागत करता हूँ। राजभर के आने से उत्तर प्रदेश में एनडीए को मजबूती मिलेगी और मोदी के नेतृत्व में एनडीए द्वारा गरीबों व वंचितों के कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों को और बल मिलेगा।
2022 में राजभर की पार्टी ने सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था
ज्ञात हो कि 2022 में ओमप्रकाश राजभर की पार्टी ने समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, और चुनाव में सपा की हार हुई। उसके बाद से ही राजभर लगातार अखिलेश यादव पर टिप्पणी कर रहे थे और उन्हें चुनाव में हार के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे थे।
यह भी पढ़ें : UP Politics: ओपी राजभर की वापसी से यूपी में BJP को होगा कितना फायदा?
यहां गौर करने वाली बात है कि 2017 में योगी आदित्यनाथ सरकार में ओम प्रकाश राजभर मंत्री थे, हालांकि बाद में उन्होंने इस्तीफा दे दिया था और समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में शामिल हो गए थे।
ओमप्रकाश राजभर ने लखनऊ में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
ओमप्रकाश राजभर ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि वह 2024 का लोकसभा का चुनाव भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि अमित शाह से कई मुद्दों पर बात हुई है। दोनों दल मिलकर प्रदेश में एक बड़ी ताकत को पैदा करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच को आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS