SIM Card को लेकर नियमों में बदलाव होने वाला है। अगर आप भी कोई नया सिम कार्ड खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो पहले नए नियम के बारे में जान लें। इससे आपकी काफी मदद हो सकती है। नए नियमों के अनुसार नया सिम कार्ड लेना भी आसान हो जाएगा। तो आइए जानते हैं नए नियमों के बारे में:-
SIM Card खरीदने मे होगी डिजिटल KYC
1 जनवरी 2024 से सिम कार्ड खरीदने पर सिर्फ डिजिटल KYC ही होगी। जबकि इससे पहले डॉक्यूमेंट्स का फिजिकल वेरिफिकेशन किया जाता था। इससे सिम कार्ड खरीदना काफी आसान हो जाएगा। इससे पहले फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए आपको डॉक्यूमेंट्स इकट्ठा करने पड़ते थे जिसमे समय और पैसा दोनों खर्च होता था।
सिम कार्ड वेंडर्स का होगा वेरिफिकेशन
सरकार ने इसको लेकर फैसला पहले ही कर लिया था। अगस्त में हुए फैसले को लागू करने में थोड़ा देरी हो गई है। इस दौरान सिम कार्ड वेंडर्स का वेरिफिकेशन भी किया जाएगा। दरअसल सरकार साइबर फ्रॉड से निपटने की तैयारी कर रही है और इसी के चलते नए नियमों का लाना जरूरी पड़ा ताकि किसी दूसरे के नाम पर कोई अन्य व्यक्ति SIM Card नहीं खरीद सके। बता दें साइबर फ्रॉड की लगभग सभी वारदातें फेक SIM के द्वारा अंजाम दी जाती हैं और ऐसे में ये नए नियम इनपर नकेल लगाने में मदद कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
डिस्ट्रीब्यूटर, स्टोर स्टाफ की होगी जवाबदेही
नए नियमों के अनुसार अब डिस्ट्रीब्यूटर, स्टोर स्टाफ और पॉइंट-ऑफ-सेल सबका वेरिफिकेशन किया जाएगी। जिससे ये पता रहेगा कि किसने सिम जारी की है और कुछ गड़बड़ या गैर-कानूनी गतिविधि होने की स्थिति में उस डिस्ट्रीब्यूटर, स्टोर स्टाफ और पॉइंट-ऑफ-सेल की जवाबदेही होगी। कुल मिलाकर सरकार फ्रॉड के मामलों को काफी गंभीरता से ले रही है। और इनसे निपटने के लिए लगातार नई नीतियाँ भी बनाई जा रही है।
1 जनवरी 2024 से SIM Card खरीद और बेच की पूरी प्रक्रिया को पेपरलेस कर दिया गया है साथ ही सिम जारी करने वाले डिस्ट्रीब्यूटर, स्टोर स्टाफ सबका रिकार्ड रखा जाएगा। ऐसी स्थिति में फर्जी सिम कार्ड जारी होगा दूर की खीर हो जाएगी।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS