Net Worth of Dr Jagdish Gandhi: लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक, प्रख्यात शिक्षाविद् व पूर्व विधायक डा. जगदीश गाँधी ने अपनी एवं अपनी पत्नी डा. (भारती गाँधी) की व्यक्तिगत सम्पत्ति की घोषणा कर दी है। आज यहाँ CMS गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) ऑडिटोरियम में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में डा. जगदीश गाँधी ने पत्रकारों के समक्ष अपनी एवं अपनी पत्नी की व्यक्तिगत सम्पत्तियों का पूरा लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि दोनों के पास 1 अप्रैल 2023 को कुल 14,48,405.17 रूपये (चौदह लाख, अड़तालीस हजार, चार सौ पाँच रूपये एवं सत्तरह पैसे) की व्यक्तिगत सम्पत्ति है। इस अवसर पर डा. गाँधी ने कहा कि CMS के 60,000 बच्चे ही मेरी असली पूँजी हैं, जिनके माध्यम से मुझे विश्व के ढाई अरब बच्चों के सुरक्षित भविष्य हेतु कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। डा. गाँधी किसी प्रतिष्ठित विद्यालय के संभवतः ऐसे पहले कर्ता-धर्ता है जो विगत कई वर्षो से स्वैच्छिक रूप से अपनी सम्पूर्ण सम्पत्तियों का विवरण समाज के सामने रखते हैं।
यह भी पढ़ें : विश्व के प्रत्येक बच्चे को एक विश्व भाषा का ज्ञान होना चाहिए: डॉ. गाँधी
इसके अलावा, आप दोनों के चार बचत बैंक खाते (1) इण्डियन बैंक, हुसैनगंज, बचत बैंक खाता संख्या 20296581190 में रूपये 1,80,969.40/-, (2) इण्डियन बैंक, हुसैनगंज, बचत बैंक खाता संख्या 20296592678 में रूपये 1,95,934.25/- (3) इण्डियन बैंक, हुसैनगंज, बचत बैंक खाता संख्या 20296581032 मे रूपये 2,57,719.34/- (4) यस बैंक लि. के बचत बैंक खाता 001890700003782 में रूपये 55,637,33/- है। उपरोक्त इन चार बचत बैंक खातों में 31.3.2023 को कुल शेष रूपये 6,90,260.32/- है। इस प्रकार, आप दोनों शिक्षाविद्ों के पास दिनाँक 1 अप्रैल 2023 को कुल सम्पत्ति 14,48,405.17 रूपये की हुई। पत्रकारों से बातचीत करते हुए डा. जगदीश गाँधी ने यह भी घोषित किया कि उनके व उनकी पत्नी भारती गाँधी के पास अचल सम्पत्ति के नाम पर कोई जमीन, प्रापर्टी आदि कुछ भी नहीं है। वे स्वयं किराये पर पिछले 64 वर्षो से रह रहे हैं। डा. जगदीश गाँधी व डा. भारती गाँधी की सम्पत्ति का पूर्ण विवरण वेबसाइट www.JagdishGandhiForWorldHappiness.org एवं www.cmseducation.org पर भी देखा जा सकता है।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS