देश। राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET 2022) से पहले केरल में छात्राओं को इनरवियर उतारने के लिए मजबूर करने पर जबरदस्त हंगामा होने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बड़ा फैसला लिया है। एनटीए ने कहा कि वह उन छात्राओं के लिए नीट परीक्षा फिर से आयोजित करेगी। छात्राओं को 4 सितंबर को परीक्षा देने का ऑप्शन दिया जाएगा। जिसके लिए छात्रों को एनटीए द्वारा ईमेल भेजकर सूचित किया गया है।
भारतीय दंड संहिता की धारा-354 और 509 के तहत प्राथमिकी दर्ज
ज्ञात हो कि NEET 2022 परीक्षा के दौरान केरल में छात्राओं को इनरवियर उतारने के लिए मजबूर करने पर जबरदस्त हंगामा हुआ था। इसको लेकर एक व्यक्ति ने कोट्टारकरा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी सहित नीट की महिला उम्मीदवारों को चथमंगलम में परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले ब्रा उतारने के लिए कहा गया था। इसके बाद भारतीय दंड संहिता की धारा-354 और 509 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई थी।
अब तक 7 लोग हुए गिरफ्तार
इस मामले में अब तक पुलिस द्वारा 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार किए गए लोगों में नीट परीक्षा केंद्र पर मौजूद कॉलेज स्टाफ के 2 सदस्य और केंद्र की सुरक्षा के लिए सौंपी गई एजेंसी के 3 सदस्य शामिल हैं।
भारी हंगामे के बाद मानवाधिकार आयोग ने जांच की करी थी मांग
भारी हंगामे के बाद मानवाधिकार आयोग ने कोल्लम ग्रामीण एसपी को मामले की जांच करने और 15 दिनों के भीतर एक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। राष्ट्रीय महिला आयोग और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी घटना में शामिल कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
छात्राओं के अंडरगारमेंट्स भी चेक किए गए
बता दें कि दक्षिण भारतीय राज्य केरल में एक परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने आई छात्राओं को अंडरगारमेंट्स उतारने को मजबूर किया गया था। छात्रा के वस्त्रों में मेटल के बने हुक की वजह से सिक्योरटी गार्ड्स द्वारा उसे अपनी ब्रा उतारने को तक कहा गया। उस छात्रा के बाद अन्य छात्राओं के अंडरगारमेंट्स भी चेक किए गए। जिसके बाद घटना की खबर तेजी से फ़ैली और परीक्षा केंद्र विवादों के घेरे में आ गया।
बता दें कि, यह घटना केरल के कोल्लम जिले के राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET) केंद्र की है, जहां बीते रविवार को लड़कियां भी NEET मेडिकल प्रवेश परीक्षा देने पहुंची थीं। उस दौरान एक छात्रा को परीक्षा लिखने से पहले कथित तौर पर अपनी ब्रा उतारने के लिए मजबूर किया गया, क्योंकि सुरक्षा जांच के समय मेटल के हुक की वजह से बीप हुए थे।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS