Meritorious Student Award Ceremony: लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, आई.ए.एस. ने ‘मेधावी छात्र सम्मान समारोह’ में सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के 12 मेधावी छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले इन मेधावी छात्रों ने इस वर्ष आई.एस.सी. (ISC) व आई.सी.एस.ई. (ICSE) बोर्ड परीक्षा में 99 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर लखनऊ का गौरव पूरे देश में बढ़ाया है।
इस भव्य समारोह में जिलाधिकारी द्वारा एक-एक लाख रूपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित होने वाले छात्रों में अनुकृति दिनेश राय, शिवांग कुमार शुक्ला, सोहम त्रिपाठी, नक्षत्र सिंह, प्रहर्ष चतुर्वेदी, राशिका श्रीवास्तव, आशी त्रिपाठी, आयशा खान, अभिदीप शिखर, आदित्य यादव, आर्यशी त्रिपाठी एवं इशिका सिंह शामिल हैं। समारोह की खास बात रही कि मेधावी छात्रों के साथ ही उनकी माताजी को फलों व फूलों से तौलकर जबकि पिताजी व टीचर-गार्जियन को सार्वजनिक तौर पर अंगवस्त्र व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें : Religious Unity: धर्म हमें एकता व शान्ति से रहने की प्रेरणा देता है- देश-विदेश से पधारे विचारकों का मत
इससे पहले, गंगवार ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में गंगवार ने कहा कि यह समारोह अत्यन्त विशेष है क्योंकि यह आज सम्मानित होने वाले छात्रों के साथ ही अन्य छात्रों को भी प्रेरणा देगा। उन्होंने मेधावी छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह तो एक शुरुआत है और आपको अभी बहुत आगे तक जाना है। CMS की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा CMS छात्रों की यह उपलब्धि लखनऊ के लिए गौरव की बात है। CMS संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि यह उपलब्धि CMS के विद्वान शिक्षकों व मेधावी छात्रों के कड़े परिश्रम का प्रतिफल है। अन्त में, विद्यालय की प्रधानाचार्या आभा अनन्त ने सभी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS