लखनऊ, 17 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के सात छात्रों ने भारत सरकार की किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (के.वी.पी.वाई फेलोशिप) के प्रथम चरण में चयनित होकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इन छात्रों में CMS गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्र नमन मिश्रा ने कुल चयनित 2800 छात्रों में अखिल भारतीय स्तर पर 146वीं रैंक अर्जित की है जबकि अन्य छात्रों में CMS गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के सहर्ष सक्सेना, आर्यन वर्मा एवं रजत श्रीवास्तव, CMS कानपुर रोड कैम्पस से देवांश बंसल, CMS महानगर कैम्पस से शैलेष अग्रवाल एवं CMS गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) से कनिष्क शामिल हैं।
CMS संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने CMS छात्रों की सफलता पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि CMS अपने सभी छात्रों को स्कूली शिक्षा के अलावा निःशुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान कर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता अर्जित करने का स्वर्णित अवसर उपलब्ध करा है, साथ ही, विदेशों के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में भी उच्चशिक्षा प्राप्त करने के अवसर उपलब्ध करा रहा है।
यह भी पढ़ें : CMS के पूर्व छात्र प्रशान्त कुमार सिंह ने उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के ADRM का दायित्व संभाला
CMS के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना के तहत फेलोशिप विद्यालयों तथा स्नातक स्तर के छात्रों को रिसर्च कैरियर अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु भारत सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी विभाग की एक अत्यन्त ही महत्वाकांक्षी योजना है जिसका संयोजन भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलोर द्वारा किया जाता है।
किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना में छात्रों को रु. 4,64,000/- की मिलती है स्काॅलरशिप-
इस फेलोशिप (किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना) हेतु चयनित छात्रों को विज्ञान वर्ग में स्नातक तक की पढ़ाई के दौरान प्रति माह रू. 5,000/- स्काॅलरशिप तथा आकस्मिक खर्चे के रूप में रू. 20,000/- वार्षिक प्रदान किये जाते हैं। इसके उपरान्त, एम.एस.सी. स्तर की पढ़ाई के दौरान प्रति माह रू. 7,000/- स्काॅलरशिप तथा आकस्मिक खर्चे के रूप में रू. 28,000/- वार्षिक प्रदान किये जाते हैं।
इस प्रकार, के.वी.पी.वाई फेलोशिप के अन्तर्गत चयनित छात्रों को भारत सरकार द्वारा पाँच वर्षों की उच्चशिक्षा अवधि के दौरान रु. 4,64,000/- रूपये की स्काॅलरशिप प्रदान की जाती है। इस फेलोशिप की चयन प्रक्रिया के अन्तर्गत अत्यन्त मेधावी छात्रों का एप्टीट्यूट टेस्ट एवं इण्टरव्यू लिया जाता है। इस योजना में चयनित छात्र अपना आई.डी. कार्ड दिखाकर देश की किसी भी प्रसिद्ध नेशनल लेब्रोटरी, विश्वविद्यालय, लाइब्रेरी की सुविधा निःशुल्क प्राप्त कर सकता है।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS