लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस के छात्र देवांश बंसल ने जे.ई.ई. एडवान्स (JEE Advanced Exam) परीक्षा में ऑल इण्डिया 224वीं रैंक अर्जित कर लखनऊ टॉपर का खिताब अपने नाम किया है जबकि CMS के ही रोहन चतुर्वेदी ने 266वीं रैंक के साथ लखनऊ में दूसरा स्थान एवं नमन मिश्रा ने 471वीं रैंक अर्जित कर लखनऊ में चौथा स्थान अर्जित कर अपने मेधात्व का परचम लहराया है।
यह भी पढ़ें: ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में CMS छात्रों ने जीते दो गोल्ड मैडल
इस वर्ष प्रतिष्ठित जे.ई.ई. एडवान्स परीक्षा में CMS के सर्वाधिक 55 छात्रों ने सफलता अर्जित कर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। ये मेधावी छात्र अब देश भर के 23 आई.आई.टी. संस्थानों में पढ़ाई करके सुनहरे भविष्य के सपने को साकार करेंगे।
यह भी पढ़ें: शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्टता हेतु CS प्रधानाचार्यायें DM द्वारा सम्मानित
जे.ई.ई. एडवान्स परीक्षा में चयनित CMS के 55 छात्रों में देवांश बंसल, रोहन चतुर्वेदी, नमन वर्मा, प्रेरक अग्रवाल, रचित सिंह, उज्जवल शर्मा, कनिष्क शर्मा, सूर्यांश पाल, कौस्तुभ मणि त्रिपाठी, सहर्ष सक्सेना, शिवांस भटनागर, सूर्यांश, यश प्रताप सिंह, आर्यन वर्मा, मृगांक शेखर, कौस्तुभ द्विवेदी, समर कुमार श्रीवास्तव, सत्यम कुमार, प्रखर सक्सेना, वंश अग्रवाल, पियूष सिंह, शाम्भवी वर्मा, कार्तिकेय कटियार, बिलाल मोहम्मद खान, कार्तिक अग्रवाल, जतिन जोशी, हर्षित गुप्ता, योगिता सिंह, आशुतोष तिवारी, आदित्य सिंह यादव, फहीम अहमद, कार्तिकेय सिंह, हिमांशु गुप्ता, श्रेयांश पाण्डेय, वागीश दुबे, स्वप्निल विश्वदीप सिंह, शाश्वत सिंह, देवदत्त शुक्ला, संस्कृति, अमन श्रीवास्तव, सुयश कुमार, शौर्य त्रिपाठी, चेतन सिंह, सार्थक श्रीवास्तव, स्वजल चटर्जी, नवनीत यादव, जितेन्द्र सिंह, आदर्श वर्धन, यश श्रीवास्तव, शगुन त्रिवेदी, जितेन्द्र श्रीवास्तव, प्रांजल वर्मा, अदिति वाजपेयी, धनंजय कुमार शर्मा एवं अर्णव मैत्रेय प्रमुख हैं।
यह भी पढ़ें: CMS प्रधानाचार्या आभा अनन्त मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित
CMS संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इन सभी होनहार छात्रों की उपलब्धियों पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। CMS प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने भी सफल छात्रों को बधाई देते हुए CMS शिक्षकों का आभार व्यक्त किया है। प्रो. किंगडन ने कहा कि CMS शिक्षकों के अथक परिश्रम का ही प्रतिफल है कि विद्यालय के छात्र प्रतिवर्ष आई.ए.एस., इन्जीनियरिंग, मेडिकल व अन्य परीक्षाओं में भारी संख्या में चयनित होकर विद्यालय का गौरव बढ़ा रहे हैं।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS