लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने आज CMS के नवनिर्मित प्रधान कार्यालय में आयोजित एक समारोह में अपने ही विद्यालय की छात्रा द्वारा लिखित पुस्तक का लोकार्पण किया। CMS छात्रा सुलक्षणा मिश्रा ने ‘सीप का मोती’ एवं ‘द अनसंग वर्सेज’ इन दो पुस्तकों को लिखा है। ये दोनों पुस्तकें क्रमशः हिन्दी व अंग्रेजी भाषा में काव्य संग्रह हैं। इस अवसर पर CMS के पूर्व छात्र व पी.सी.एस. अधिकारी दिव्यांशु पाण्डेय समेत कई प्रबुद्धजन उपस्थित थे।
ये पुस्तकें युवा पीढ़ी के लिए संजीवनी की तरह: डा. गाँधी
इस अवसर पर डा. गाँधी ने सुलक्षणा को आशीर्वाद देते हुए कहा कि CMS छात्रा की ये पुस्तकें युवा पीढ़ी के लिए संजीवनी की तरह है जो उन्हें जीवन में आगे बढ़ने को निरन्तर प्रेरित करती रहेगी। इस प्रेरणादायी पुस्तक के माध्यम से सुलक्षणा ने छात्रों व युवाओं का बहुत अच्छी तरह से मार्गदर्शन किया है।
यह भी पढ़ें: CMS गोमती नगर में आर्ट एवं साइन्स प्रदर्शनी का भव्य आयोजन
विज्ञान की छात्रा होने के बावजूद साहित्य में गहरी रूचि
सुलक्षणा मिश्रा CMS गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की छात्रा रही हैं और यहीं से उच्चअंकों के साथ आई.एस.सी. की परीक्षा उत्तीर्ण की। विज्ञान की छात्रा होने के बावजूद साहित्य में इनकी गहरी रूचि है एवं हिन्दी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में धाराप्रवाह कविता व कहानी लेखन करती हैं।
समय प्रबन्धन पर विशेष ध्यान देने का सुझाव
पुस्तक लोकार्पण के उपरान्त एक अनौपचारिक वार्ता में सुलक्षणा ने बताया कि CMS गोमती नगर की वरिष्ठ प्रधानाचार्या मंजीत बत्रा मेरी रोल मॉडल है, जिन्होंने मुझे सदैव अपने सपनों को पूरा करने का हौसला दिया। उन्होंने विद्यालय के वर्तमान छात्रों को संदेश देते हुए ‘समय प्रबन्धन’ पर विशेष ध्यान देने का सुझाव दिया। सुलक्षणा वर्तमान में स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के स्थानीय प्रधान कार्यालय में प्रबन्धक के पद अपनी सेवायें प्रदान कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: पुलिस माय फ्रेण्ड अभियान, पुलिस अधिकारियों द्वारा CMS गोल्फ सिटी कैम्पस में संपन्न
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS