लखनऊ। अन्तर्राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप में CMS छात्रा ने जीते 3 गोल्ड मेडल जीतकर लखनऊ का नाम अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर गौरवान्वित किया है। सिटी मोन्टेसरी स्कूल (CMS), गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के इण्टरनेशनल कैम्ब्रिज सेक्शन की कक्षा-9 की छात्रा अनुश्री जालान ने बेल्जियम में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए तीन गोल्ड मेडल व एक ब्रांज मेडल अर्जित कर लखनऊ का नाम अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर गौरवान्वित किया है। अनुश्री ने बेल्जियम में आयोजित इण्टरनेशनल इन्टेज्रो रेफलेक्स शूटिंग कप के अन्तर्गत एअर पिस्टल (जूनियर वर्ग) प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर यह उपलब्धि अपने नाम की है।
यह भी पढ़ें: CMS का एक और छात्र बना IAS अब CMS के दो छात्र IAS में चयनित
CMS संस्थापक डा. जगदीश गाँधी एवं CMS प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने विद्यालय की होनहार छात्रा की ऐतिहासिक उपलब्धि पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अन्तर्राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में दुनिया भर के होनहार शूटर्स के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा में CMS छात्रा ने राइफल शूटिंग के तकनीकी ज्ञान के अलावा लक्ष्य साधने की क्षमता, ब्रेथ कन्ट्रोल, मूवमेन्ट कन्ट्रोल एवं ट्रिगर कन्ट्रोल क्षमताओं का शानदार प्रदर्शन किया। अनुश्री ने दो वर्षों के कठिन परिश्रम के उपरान्त यह उपलब्धि अर्जित की है।
यह भी पढ़ें: ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में CMS छात्र को गोल्ड मेडल
CMS छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं क्योंकि CMS अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन्हें खेलों व अन्य सामाजिक क्षेत्रों के लिए भी विशेष रूप से तैयार करने में पूरे मनोयोग से संलग्न है।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS