लखनऊ, 29 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का 23वाँ अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन’ 18 नवम्बर, शुक्रवार से सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में प्रारम्भ हो रहा है। सम्मेलन में प्रतिभाग हेतु विभिन्न देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, संसद के अध्यक्ष, संसद सदस्य, इण्टरनेशनल कोर्ट के न्यायाधीश समेत 65 देशों के 250 से अधिक मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश व कानूनविद् लखनऊ पधार रहे हैं।
यह भी पढ़ें: इण्डिया स्कूल रैंकिंग में CMS प्रदेश में नम्बर वन
यह जानकारी आज एक प्रेस कान्फ्रेन्स में सम्मेलन के संयोजक व सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने दी। डा. गाँधी ने बताया कि 18 से 22 नवम्बर तक आयोजित यह अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन ‘भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51’ पर आधारित है एवं विश्व के ढाई अरब से अधिक बच्चों के सुन्दर एवं सुरक्षित भविष्य को समर्पित है। डा. गाँधी ने बताया कि इस पाँच दिवसीय सम्मेलन में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराजसिंग रूपन, पंकज चौधरी, राज्यमंत्री, वित्त, भारत सरकार, केशव प्रसाद मौर्य-उप-मुख्यमंत्री (उ.प्र.), बृजेश पाठक-उप-मुख्यमंत्री (उ.प्र.), सुरेश खन्ना- वित्तमंत्री (उ.प्र.), सुधांशु त्रिवेदी- संसद सदस्य, संयुक्ता भाटिया-मेयर (लखनऊ) समेत कई गणमान्य हस्तियाँ अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज करायेंगे।
यह भी पढ़ें: अहंकार रूपी रावण को अपने अंदर मारने के लिए राम रूपी ईश्वरीय गुण अपने अन्दर विकसित करना चाहिए
इसके अलावा, इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में पधारने वाली प्रख्यात हस्तियों में सर रॉडनी एरे लॉरेंस विलियम्स, गवर्नर-जनरल, एंटीगुआ और बारबुडा; एमिल कॉन्स्टेंटिनेस्कु, पूर्व राष्ट्रपति, रोमानिया, स्टीपन मेसिक, पूर्व राष्ट्रपति, क्रोएशिया; जोसेलेर्मे प्रिवर्ट, पूर्व राष्ट्रपति, हैती; डा. पकालिथा बी. मोसिलिली, पूर्व प्रधानमंत्री, लेसोथो; जीन-हेनरी सेन्ट, पूर्व प्रधानमंत्री, हैती; एल्बन सुमाना किंग्सफोर्ड बैगबिन, स्पीकर, घाना संसद, सूरजदेव फोकीर, स्पीकर, नेशनल असेम्बली, मॉरीशस, प्रो. इब्राहिम अल्जाज़ी, कैबिनेट मामलों के मंत्री, जार्डन; न्यायमूर्ति जी.टी. पेगोन, प्रेसीडेन्ट, इण्टरनेशनल एसोसिएशन ऑफ जजेस, आस्ट्रेलिया आदि प्रमुख हैं।
इस ऐतिहासिक सम्मेलन की विस्तृत रूपरेखा बताते हुए डा. गाँधी ने कहा कि विभिन्न देशों के न्यायविद व अन्य प्रख्यात हस्तियाँ नई दिल्ली स्थित कान्स्टीट्यूशन क्लब में सम्मेलन के प्रथम सत्र को सम्बोधित करेंगे। 18 नवम्बर को प्रातः 10 बजे विभिन्न देशों के न्यायविद् व अन्य प्रख्यात हस्तियाँ लखनऊ पधारेंगे।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS