लखनऊ, 8 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की मेधावी छात्रा नित्या पटेल ने दक्षिण कोरियाई दूतावास द्वारा आयोजित इण्डियन-कोरियन निबन्ध प्रतियोगिता (Indian-Korean Essay Competition) में ट्राफी, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में नित्या के सृजनात्मक लेखन हेतु उसे दक्षिण कोरियाई दूतावास द्वारा पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है Indian-Korean Essay Competition-
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि भारत व दक्षिण कोरिया के बीच मित्रता व सहयोग की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दक्षिण कोरियाई दूतावास द्वारा यह निबन्ध प्रतियोगिता प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है, जिसमें देश भर के मेधावी छात्रों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया।
यह भी पढ़ें : Deakin University of Australia द्वारा CMS छात्र को 1,37,600 USD की स्कालरशिप
इण्डियन-कोरियन निबन्ध प्रतियोगिता (Indian-Korean Essay Competition) में CMS की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने अपनी लेखन क्षमता एवं रचनात्मक सोच का शानदार प्रदर्शन किया एवं बदलती वैश्विक परिस्थितियों में दोनों देशों के बीच सहयोग व मित्रता को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु उपयोगी विचार व्यक्त किये। प्रतियोगिता के आयोजकों ने इस मेधावी छात्रा की रचनात्मक सोच की भरपूर प्रशंसा करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
CMS बौद्धिक विकास के साथ छात्रों में रचनात्मक कार्यों के लिए भी करता है प्रेरित-
शर्मा ने बताया कि CMS अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन्हें सामाजिक गतिविधियों एवं रचनात्मक कार्यों के लिए विशेष रूप से प्रेरित करता है। यही कारण है कि CMS छात्र सदैव ही इण्डियन-कोरियन निबन्ध प्रतियोगिता (Indian-Korean Essay Competition) जैसी विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं में अपनी बहुमुखी प्रतिभा की छाप छोड़कर विद्यालय का गौरव बढ़ा रहे हैं। सी.एम.एस. का लक्ष्य बच्चों को वल्र्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है, ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृष्टिकोण से कर सके।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS