टेक डेस्क। आपकी ID पर अगर कोई फर्जी SIM उपयोग हो रहा है तो आप कानूनी पचड़े में फंस सकते है। नया सिम खरीदने के लिए ID प्रूफ के तौर पर अमूमन Aadhaar Card, DL या किसी और डॉक्यूमेंट की कॉपी देनी होती है। ऐसे में कई बार यह सुनने में आता है कि आपके द्वारा दिए गए दस्तावेजों की फोटोकॉपी करके कई फर्जी एक्टिवेटेड SIM बेच दिए जाते हैं। जिनका इस्तेमाल किसी क्राइम को अंजाम देने में हो सकता है। ऐसे में आपको सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि ऐसा होने पर आप कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं।, अब भारत सरकार ने ऐसे फ्रॉड को रोकने के लिए एक वेब पोर्टल शुरू कर दिया है जहां कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप पता लगा सकेंगे कि आपकी ID पर कितने सिम चल रहे हैं और उनका नंबर क्या है।
किसी भी काम के लिए अपने ID प्रूफ की कॉपी हमेशा सेल्फ अटेस्ट करके दें –
आप जब कोई नया सिम खरीद रहें हों या किसी और काम के लिए अपने दस्तावेजों की फोटोकॉपी दे रहें हो तो हमेश उन दस्तावेजों को अपने सिग्नेचर करके सेल्फ अटेस्ट कर दें। ऐसे में कोई आपके दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल नहीं कर पायेगा। ये तो रही एक छोटी-सी टिप। आइये अब जानते है कि कैसे जानें आपकी ID पर कितने सिम चल रहें हैं।
लोगों को फ्रॉड से बचाने के लिए दूरसंचार विभाग ने लॉन्च किया पोर्टल-
लोगों को सिम कार्ड के फ्रॉड से बचाने के लिए भारतीय दूरसंचार विभाग ने एक पोर्टल लॉन्च किया है, जिसका एड्रेस tafcop.dgtelecom.gov.in यहां आप चेक कर सकते हैं कि आपके नाम से कौन-कौन मोबाइल नंबर इस्तेमाल हो रहें हैं। साथ ही फर्जी सिम उपयोग होने की दशा में आप इसकी शिकायत वेबसाइट पर करके उस नंबर को ब्लॉक भी कर सकते हैं। बता दें कि एक ID पर अधिकतम 9 सिम कार्ड ही जारी हो सकतें हैं।
फर्जी SIM जांचने के लिए, इन स्टेप्स को करें फॉलो-
1- सबसे पहले आपको दूरसंचार विभाग के पोर्टल tafcop.dgtelecom.gov.in पर जाना होगा।
2- यहां अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
3- इसके बाद मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के लिए आपके मोबाइल पर एक OTP मिलेगा।
4- इस OTP को दर्ज दर्ज करना होगा, जिससे आपका नंबर वेरिफाई हो जाएगा।
5- अब आपके सामने उन सभी मोबाइल नंबर की लिस्ट दिखा दी जाएगी, जो आपकी ID पर संचालित हैं।
6- अगर आपके नाम से फर्जी सिम है, तो आप इन फर्जी नंबर्स की शिकायत भी कर सकते हैं।
7- जिसके बाद आपके द्वारा फर्जी नंबर की शिकायत की जांच होगी।
8- अगर नंबर आपकी ID पर संचालित पाया गया, तो इसे तत्काल प्रभाव से ब्लॉक कर दिया जाएगा।
नोट – दूरसंचार विभाग का tafcop.dgtelecom.gov.in यह पोर्टल अभी देश के कुछ चुनिंदा सर्किल के लिए ही रोलआउट किया है। जिसे जल्द ही देश के सभी सर्किल में रोलआउट किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : अब मोबाइल वॉलेट के जरिए ATM से निकालें पैसे, जानें कैसे?
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS