कई बार जब हम जल्दबाजी में किसी दुकान पर खरीदारी करते हैं तो दुकानदार आपको कटा-फटा नोट दे देता है। या फिर पेट्रोल पंप पर आपको कटी-फटी नोट पकड़ा दी जाती है। ऐसे में अब यह नोट मार्केट मे अगर आप किसी को देते है तो वह लेने से मना कर देता है। अब आप सोचेंगे यह नोट कहाँ चलेगा, लेकिन अब ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि RBI के नए नियम के मुताबित यह नोट अब आप किसी भी बैंक मे जाकर बदलवा सकते हैं।
अगर आपके पास कोई कटा-फटा नोट है तो आप किसी भी बैंक की ब्रांच में जाकर अपने नोट को बदल सकते है, लेकिन इसके लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखने की जरूरत है।
यहां बदलवा सकते हैं नोट
अगर आपका नोट हल्का कटा-फटा है और इस नोट पर इसका नंबर ऊपर-नीचे पूरा मौजूद है तो आप इसे बदलवा सकते हैं। इन नोट को आप RBI ऑफिस, सरकारी बैंक की किसी भी शाखा, प्राइवेट बैंक के चेस्ट ब्रांच में जाकर बदलवा सकते हैं।
5000 रुपए के मूल्य के 20 नोट बदल सकते हैं
आप एक दिन में अधिकतम 20 नोट जिसका मूल्य 5000 रुपए या इससे काम होना चाहिए उसे बदलवा सकते हैं। लेकिन अगर इसका मूल्य 5000 से अधिक है तो संभव है कि बैंक इसे बदल दे और आपको एक रसीद दे, जिसके बदले में आप नए नोट बाद में ले सकते हैं। इसके अलावा इस पर आपको सर्विस चार्ज भी चुकाना पड़ सकता है।
अगर किसी फटे नोट का कोई अहम हिस्सा गायब है तो इसे बदलने के लिए आप ऊपर की प्रक्रिया को अपना सकते हैं। वहीं जले हुए नोट को भी आप सिर्फ RBI के ऑफिस में ही बदलवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Cyber Fraud Money Refund: ऑनलाइन फ्रॉड के हो गए शिकार? तो ऐसे मिलेंगे पैसे वापस
50 रुपए से कम मूल्य के नोट हेतु नियम
अगर आपके पास 50 रुपए से कम मूल्य के जले-कटे नोट का हिस्सा 50 फीसदी से ज्यादा है तो आपका इसका 100 फीसदी मूल्य मिल जाएगा। लेकिन अगर नोट का साबुत हिस्सा 50 फीसदी से कम है तो वह नहीं बदला जा सकेगा।
50 रुपए से अधिक के मूल्य की नोट हेतु नियम
अगर आपका नोट 50 रूपए से अधिक का है और उसका 40 फीसदी से भी कम हिस्सा बचा है तो उसे बैंक नहीं बदलेगा। लेकिन अगर 40 फीसदी से ज्यादा हिस्सा बचा है तो आपको इसका आधा मूल्य मिल जाएगा। वहीं 80 फीसदी या उससे अधिक हिस्सा मौजूद होने की दशा में आपको उसकी पूरी कीमत मिलेगी।
यह भी पढ़ें: Earn From Home: घर बैठे कमाएं पैसा, ये हैं बेहतर तरीके
ATM से कटा नोट निकले तो क्या करें?
अगर आपको ATM से कटा-फटा नोट मिलता है तो आप उस ATM की निकासी की रसीद को लेकर बैंक की शाखा को संपर्क कर सकते हैं, बैंक आपका नोट बदल देगी। वही अगर निकासी की रसीद ना हो तो बैंक स्टेटमेंट दिखाकर भी आपका काम हो सकता है।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS