लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल (CMS) के शिक्षकों के सम्मान में ‘शिक्षक धन्यवाद समारोह’ का भव्य आयोजन आज CMS गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पधारी प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् शुभारम्भ किया।
CMS सही मायनों में भावी पीढ़ी को जीवन निर्माण की शिक्षा दे रहा है
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि व शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि CMS सही मायनों में भावी पीढ़ी को जीवन निर्माण की शिक्षा दे रहा है, जिसके लिए डा. जगदीश गाँधी व डा. भारती गाँधी बधाई के पात्र हैं। डा. गाँधी के नेतृत्व में CMS शिक्षकों द्वारा शिक्षित किये गये बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में लगातार लखनऊ का नाम रोशन कर रहे है।
यह भी पढ़ें: पुलिस माय फ्रेण्ड अभियान, पुलिस अधिकारियों द्वारा CMS गोल्फ सिटी कैम्पस में संपन्न
इस अवसर पर आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में CMS संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय के शिक्षकों की वर्ष भर की अभूतपूर्व उपलब्धियों का विस्तार से जिक्र किया। डा. गाँधी ने कहा कि कोरोना संकट की विषम परिस्थितियों के बीच CMS शिक्षकों ने शैक्षिक क्षेत्र में जो कीर्तिमान स्थापित किए हैं, उस पर समस्त CMS परिवार गौरवान्वित है।
CMS छात्रों ने उच्चकोटि का परीक्षाफल देकर कीर्तिमान स्थापित किया
डा. गाँधी ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2020-21 में आईएससी तथा आईसीएसई बोर्ड परीक्षाओं में CMS छात्रों ने अत्यन्त उच्चकोटि का परीक्षाफल देकर जो कीर्तिमान स्थापित किया है, वह प्रशंसनीय है। 3 छात्रों ने आई.ए.एस. एवं 4 छात्रों ने पीसीएस परीक्षा में चयनित होकर CMS का गौरव बढ़ाया है। CMS के सर्वाधिक 60 छात्र आईआईटी में, 28 छात्र मेडिकल परीक्षा में एवं सर्वाधिक 47 छात्रों ने क्लेट की परीक्षा में उत्तीर्ण होने का कीर्तिमान बनाया है।
यह भी पढ़ें: CMS गोमती नगर में आर्ट एवं साइन्स प्रदर्शनी का भव्य आयोजन
शिक्षकों ने निःस्वार्थ सेवा भावना की मिसाल कायम की
डा. गाँधी ने CMS शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि विद्यालय के शिक्षकों ने निःस्वार्थ सेवा भावना की मिसाल कायम की है और अपने छात्रों को गुणवान व चरित्रवान बनाने के प्रयासों में कोई कमी नहीं छोड़ी है।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS