लखनऊ। गोल्फ सिटी स्थित सिटी मोन्टेसरी स्कूल (CMS Golf City) के नवीन कैम्पस का आज भव्य उद्घाटन हुआ। CMS संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी व डा. भारती गाँधी की अगुवाई में बच्चों ने ही फीता काटकर नवीन स्कल कैम्पस का उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्कूल पहुँचे नन्हें-मुन्हें बच्चों का फूल-मालाओं व बैण्ड-बाजे की धुन पर भव्य स्वागत हुआ। इस अभूतपूर्व स्वागत से नन्हें-मुन्हें बच्चे व उनके अभिभावक गद्गद् नजर आये तथापि साफ-सुथरे व आधुनिकतम सुविधाओं से युक्त स्कूल परिसर व सजी-धजी कक्षाओं को देखकर बच्चों के उत्साह का पारावार न था। विद्यालय की शिक्षिकाओं ने बड़ी खुशी से स्कूल पधारे छात्रों का स्वागत किया।
यह भी पढ़ें: CMS छात्रा श्रेया श्रीवास्तव I.E.S. में चयनित अखिल भारतीय स्तर पर अर्जित की 25वीं रैंक
63 वर्षों से CMS भावी पीढ़ी के समग्र विकास में संलग्न
CMS संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले 63 वर्षों से CMS भावी पीढ़ी के समग्र विकास में संलग्न है तथापि CMS का यह नया कैम्पस इन्ही प्रयासों की एक और कड़ी है। डा. गाँधी ने कहा कि CMS का यह नया कैम्पस विद्यालय के अभिभावकों व लखनऊ के प्रबुद्ध नागरिकों के प्रोत्साहन का प्रतिफल है। CMS संस्थापिका-निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. भारती गाँधी ने कहा कि CMS के अन्य कैम्पस की तरह यह नया कैम्पस भी शैक्षिक क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करेगा।
यह भी पढ़ें: Spiritual Education, आध्यात्मिक शिक्षा से बच्चों में होता है बुद्धिमत्ता व ज्ञान का विकास: डा. जगदीश गाँधी
CMS का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज
सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोल्फ सिटी (CMS Golf City) कैम्पस की प्रधानाचार्या रीमा सेठी ने कहा कि अभिभावक जिस विश्वास से अपने बच्चों को CMS में भेजते हैं, उस पर हम खरे उतरेंगे। सर्वाधिक छात्र संख्या के आधार पर CMS का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड (Guinness Book of World Records) में दर्ज है। छात्रों को सर्वोत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के साथ ही जीवन मूल्यों व चारित्रिक गुणों के विकास हेतु CMS को यूनेस्को शांति शिक्षा पुरस्कार (UNESCO Peace Education Prize) के साथ ही विभिन्न सम्मानों से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर नवाजा जा चुका है।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS