लखनऊ, 11 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस की प्राइमरी सेक्शन की दो छात्राओं यशस्वी एवं आद्या त्रिवेदी ने अन्तर-विद्यालयी ड्राइंग प्रतियोगिता (Drawing competition) में गोल्ड मेडल (Gold Medal) अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।
यह प्रतियोगिता शैक्षिक संस्था बे्रनोब्रेन के तत्वावधान में आयोजित “ब्रेनोब्रेन बडिंग आर्टिस्ट कान्टेस्ट (Brainobrain Budding Artist Contest)” के अन्तर्गत सम्पन्न हुई। CMS के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लखनऊ के अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया तथापि CMS स्टेशन रोड कैम्पस की इन प्रतिभाशाली छात्राओं ने अपनी कलात्मक क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के साथ ही रचनात्मक सोच का प्रभावशाली उदाहरण प्रस्तुत किया।
Drawing competition, यशस्वी एवं आद्या द्वारा बनाई कलाकृति की निर्णायक मण्डल ने की खूब प्रशंशा-
यशस्वी एवं आद्या द्वारा बनाई कलाकृति ने निर्णायक मण्डल को अत्यधिक प्रभावित किया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने इन प्रतिभाशाली छात्राओं की सृजनात्मक व रचनात्मक प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए गोल्ड मेडल (Gold Medal) एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें : Deakin University of Australia द्वारा CMS छात्र को 1,37,600 USD की स्कालरशिप
शर्मा ने बताया कि इस प्रकार की Drawing competition जैसे रचनात्मक व सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से CMS अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें जीवन में आगे ही आगे बढ़ने हेतु सदैव प्रोत्साहित करता रहता है। CMS की इसी अनूठी शिक्षा पद्धति के फलस्वरूप विद्यालय के छात्र राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS