लखनऊ। इंग्लैण्ड के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर की अन्तर्राष्ट्रीय संस्था ‘जनरेशन ग्लोबल’ की चार सदस्यीय टीम ने सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) व राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) का भ्रमण कर विभिन्न वैश्विक विषयों पर CMS छात्रों से व्यापक विचार-विमर्श किया एवं CMS छात्रों की रचनात्मक सोच व मानवतावादी वैश्विक दृष्टिकोण की भूरि-भूरि सराहना की।
यह भी पढ़ें: भारत ही विश्व में एकता और शान्ति स्थापित करेगा
इस अवसर पर CMS छात्रों ने भी ‘ग्लोबल सिटीजनशिप एजूकेशन प्रोग्राम’ से जुड़े अपने अनुभवों व विचारों को विस्तार से साझा किया। इंग्लैण्ड से पधारी टीम का नेतृत्व ‘जनरेशन ग्लोबल’ की डायरेक्टर लूसी हेटर ने किया जबकि टीम के अन्य सदस्यों में चार्लीन गैम्बे, बिजनेस डेवलपमेन्ट मैनेजर, आँचल मित्तल, मार्केटिंग एण्ड कम्युनिकेशन मैनेजर एवं श्रुति शर्मा, पार्टनरशिप, मार्केटिंग एण्ड कम्युनिकेशन लीड शामिल थे।
यह भी पढ़ें: योग प्रतियोगिता में CMS छात्राओं ने जीते तीन गोल्ड मेडल
इस अवसर पर CMS गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) में छात्रों के साथ विचार-विमर्श करते हुए ‘जनरेशन ग्लोबल’ की डायरेक्टर लूसी हेटर ने कहा कि CMS द्वारा प्रदान की जा रही संतुलित शिक्षा, विश्वव्यापी तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण से हम बहुत अधिक प्रभावित हैं। CMS छात्र वास्तव में विश्व नागरिक बनकर सारे विश्व को एकता, शान्ति व सौहार्द का संदेश दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: शूटिंग प्रतियोगिता में CMS छात्रों ने जीते प्रथम पुरस्कार
CMS संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि CMS अपनी स्थापना के समय से ही छात्रों को मानवतावादी विश्वव्यापी दृष्टिकोण अपनाने को प्रेरित कर रहा है। CMS प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि विश्व स्तर पर हो रहे बदलावों को देखते हुए 21वीं सदी की शिक्षा का स्वरूप ऐसा होना चाहिए जो बालक के दृष्टिकोण को संकुचित राष्ट्रीयता से ऊपर उठकर विश्वव्यापी बनाये।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS