लखनऊ, 14 सितम्बर। यूनेस्को शान्ति शिक्षा पुरस्कार से सम्मानित व गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल सिटी मोन्टेसरी स्कूल (CMS) की प्रेसीडेन्ट व एम.डी., प्रो. गीता गाँधी किंगडन को विश्व प्रतिष्ठित हार्वर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा व्याख्यान हेतु विशेष रूप से आमन्त्रित किया गया है, जहाँ प्रो. किंगडन ‘कैनडी स्कूल ऑफ गवर्नेन्स’में छात्रों, शिक्षकों व अनेक विद्वजनों व अमेरिका के संभ्रान्त नागरिकों को ‘स्कूल एजूकेशन इन इण्डिया’ विषय पर सम्बोधित करेंगी।
19 सितम्बर को अमेरिका के लिए रवाना होंगी प्रो. किंगडन
प्रो. किंगडन 19 सितम्बर को अमेरिका के लिए रवाना होंगी। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, आई.वी. लीग यूनिवर्सिटी में शामिल है एवं विश्व की टॉप-20 सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी में शामिल है, जो कि अपने विभिन्न क्षेत्रों में अपने छात्रों के मार्गदर्शन हेतु समय-समय पर विश्व की प्रबुद्ध हस्तियों, विद्वानों व शिक्षाविदों को आमन्त्रित करता है। प्रो. किंगडन वर्तमान में CMS की प्रेसीडेन्ट व एम.डी. का दायित्व निभाने के साथ ही यूनिवर्सिटी कालेज, लंदन के इन्स्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन में एजूकेशन एण्ड इकोनॉमिक्स एण्ड इण्टरनेशनल डेवलपमेन्ट की चेयर हैं। प्रो. किंगडन को भारतीय शिक्षा पद्धति में सार्थक व रचनात्मक बदलाव, वैश्विक दृष्टि से उपयोगी एवं छात्रों के लिए शिक्षा को सहज, सरल, ग्रहणशील बनाने के प्रयासों हेतु विशेष रूप से जाना जाता है।
यह भी पढ़ें: CMS प्रधानाचार्या आभा अनन्त मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित
छात्रों को विश्व नागरिक बनाने के CMS के प्रयासों की चर्चा
प्रो. किंगडन की यह शैक्षिक यात्रा कई मायनों में अत्यन्त महत्वपूर्ण है, जो न सिर्फ भारतीय शिक्षा पद्धति पर नवीन प्रकाश डालेगी अपितु भारत की ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की संस्कृति का भी विस्तार करेगी। इस दौरान प्रो. किंगडन CMS की ‘ब्राडर एण्ड बोल्डर शिक्षा पद्धति’, जय जगत की भावना व छात्रों को विश्व नागरिक बनाने के CMS के प्रयासों की चर्चा करेंगी।
यह भी पढ़ें: शिक्षक सम्मान समारोह, CMS पूरे देश में उच्चकोटि की शिक्षा के लिए विख्यात है: ब्रजेश पाठक
CMS जनसम्पर्क अधिकारी हरी ओम शर्मा ने बताया कि प्रो. किंगडन ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा CMS लखनऊ से एवं उच्चशिक्षा लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से प्राप्त की। आपने लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स से बी.एस.सी. (इकनॉमिक्स) की डिग्री एवं आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से डेवलपमेन्ट इकनॉमिक्स से डी.फिल की डिग्री प्राप्त की। आपने 31 वर्षों तक विदेश में रहकर उन्होने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण अनुभव प्राप्त किया व कई पेपर लिखे।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS