सोनू सूद कोरोना काल में लोगों के लिए मसीहा बनकर उभरे थे। सोनू सूद आज भी लाखों लोगों की मदद करते रहते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं हर वीकएंड पर उनके घर के बाहर मदद मांगने वालों की लंबी-लंबी लाइनें लगी रहती हैं। सोनू सूद भी उनके पास जाकर सभी से पूछकर मदद करते हैं। इसी कड़ी में सोनू सूद ने स्टूडेंट्स के लिए एक नई पहल की है।
करनी है IAS की तैयारी, हम लेगें आपकी जिम्मेदारी
सोनू सूद IAS परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए फ्री कोचिंग शुरू करने जा रहे हैं। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट करते हुए यह जानकारी दी। सोनू सूद ने लिखा- चलो मिलकर नया भारत बनाते हैं। Launching ‘Sambhavam 2022-23’. FREE online coaching for IAS exams.उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा, करनी है आईएएस की तैयारी, हम लेंगे आपकी जिम्मेदारी।
फ्री कोचिंग हेतु यहां करें आवेदन
बता दें कि इस फ्री कोचिंग के लिए छात्र फाउंडेशन की वेबसाइट soodcharityfoundation.org पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा रजिस्ट्रेशन के लिए फाउंडेशन द्वारा निर्धारित फीस देनी होगी। चयनित होने वाले छात्रों को देश की टॉप सिविल सेवा संस्थानों में फ्री ऑनलाइन IAS कोचिंग दी जाएगी। इसके अलावा फाउंडेशन की ओर से छात्रों को स्कॉलरशिप भी दी जाएगी। इस आदवेदन की लिए अंतिम तारीख 30 जून रखी गई है।
यह भी पढ़ें: JEE Advanced Exam में CMS छात्र देवांश बने लखनऊ टॉपर
खून दान करो मेरे भाई, खून से मेरी पेंटिंग बनाकर व्यर्थ नहीं
बता दें हाल ही में सोनू सूद को उनके एक फैन ने सोनू की खून से बनी पेंटिंग गिफ्ट में दी थी। सोनू सूद ने वह पेंटिंग तो ले ली, लेकिन फैन को एक नसीहत भी दे दी। उन्होंने कहा- खून दान करो मेरे भाई, खून से मेरी पेंटिंग बनाकर व्यर्थ नहीं करो।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS