लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल (CMS), कानपुर रोड कैम्पस द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन आज विद्यालय के ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। CMS संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए डा. गाँधी ने कहा कि अच्छे समाज की आधारशिला स्कूल में ही रखी जाती है। स्कूल का जैसा वातावरण होगा, वैसा ही प्रभाव बच्चे के मन-मस्तिष्क पर पड़ता है। डा. गाँधी ने आगे कहा कि वैसे तो बालक को समाज का प्रकाश बनाने की जिम्मेदारी घर, समाज व स्कूल तीनों की है, परन्तु स्कूल के वातावरण के बच्चों पर गहरा असर पड़ता है।
यह भी पढ़ें: CMS राजेन्द्र नगर कैम्पस के मेधावी छात्रों को डा. जगदीश गाँधी ने किया पुरष्कृत
छात्रों ने जमकर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया
इससे पहले, अत्यन्त ही उल्लासपूर्ण वातावरण में बड़े ही शानदार ढंग से आयोजित ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ में विद्यालय के छात्रों ने जमकर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जहाँ एक ओर, छात्रों द्वारा समवेत स्वर में प्रस्तुत स्कूल प्रार्थना, सर्वधर्म प्रार्थना व विश्व एकता प्रार्थना ने आध्यात्मिक उल्लास प्रवाहित किया तो वहीं दूसरी ओर विश्व संसद की अनूठी प्रस्तुति ने सभी का ध्यान आकर्षित किया, जिसके माध्यम से छात्रों ने विश्व की ज्वलन्त समस्याओं के शान्तिपूर्ण समाधान सुझायें।
यह भी पढ़ें: PCS बने CMS के तीन मेधावी छात्र
इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वोच्चता अर्जित करने वाले छात्रों व वार्षिक परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को भी पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर CMS कानपुर रोड कैम्पस के की वरिष्ठ प्रधानाचार्या डा. विनीता कामरान ने कहा कि बालक के चरित्र निर्माण तथा बौद्धिक क्षमताओं के विकास की दोहरी जिम्मेदारी पूरे समाज की है जिसमें माता-पिता, दादा-दादी तथा पड़ोसी भी शामिल हैं।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS