लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) एवं कानपुर रोड कैम्पस द्वारा आयोजित ‘Divine Education Conference (डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स)’ में विद्यालय के छात्रों ने शानदार शिक्षात्मक-साँस्कृतिक प्रस्तुतियों से अपने अभिभावकों का दिल जीत लिया एवं बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा देखकर अभिभावक गद्गद् हो उठे। CMS अलीगंज (प्रथम कैम्पस) द्वारा CMS गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में आयोजित ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ में छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा देखते ही बनती थी।
Divine Education Conference कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन से हुआ
कार्यक्रम का शुभारम्भ CMS संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर अपने संबोधन में डा. गाँधी ने कहा कि जीवन मूल्यों पर आधारित शिक्षा छात्रों का जीवन पर्यन्त साथ देती है। उन्होंने अभिभावकों के सहयोग के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चा परमात्मा का उपहार है और हमारा पूर्ण प्रयास है कि हर बच्चा समाज का प्रकाश बनें।
यह भी पढ़ें: CMS गोमती नगर द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन
इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने सर्व-धर्म व विश्व शान्ति प्रार्थना, वर्ल्ड पार्लियामेन्ट, लोकनृत्य, समूह गान आदि विभिन्न कार्यक्रमों में छात्रों ने बड़े उत्साह से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, दूसरी ओर CMS कानपुर रोड कैम्पस द्वारा डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स का आयोजन विद्यालय के ऑडिटोरियम में किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने ईश्वर भक्ति से परिपूर्ण अपने गीत-संगीत के माध्यम से ईश्वरीय एकता का ऐसा आलोक बिखेरा कि दर्शकों की तालियों से पूरा ऑडिटोरियम गूँज उठा। विद्यालय के छात्रों ने अपने अभिभावकों के समक्ष न सिर्फ अपने ज्ञान का अपितु विद्यालय द्वारा प्रदान की जा रही नैतिक व आध्यात्मिक शिक्षा से परिपूर्ण ज्ञान का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
CMS कानपुर रोड कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या डा. विनीता कामरान ने अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब शिक्षा को सामाजिक परिवर्तन के एक प्रभावशाली उपकरण के रूप में प्रयोग किया जाना चाहिए।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS