लखनऊ, 2 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल (CMS), अलीगंज (प्रथम कैम्पस) द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स (Divine Education Conference)’ का भव्य आयोजन आज CMS गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर भारी संख्या में उपस्थित अभिभावकों के समक्ष छात्रों ने CMS की अनूठी शिक्षा पद्धति का जोरदार प्रदर्शन किया एवं एक से बढ़कर एक शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की इन्द्रधनुषी छटा के बीच सार्वभौमिक जीवन मूल्यों, विश्वव्यापी चिंतन, विश्व की सेवा के लिए तथा सभी चीजों में उत्कृष्टता विषय पर अपने ओजस्वी विचार प्रस्तुत किये।
यह भी पढ़ें: CMS छात्रा श्रेया श्रीवास्तव I.E.S. में चयनित अखिल भारतीय स्तर पर अर्जित की 25वीं रैंक
इस भव्य समारोह ने स्कूली प्रक्रिया में अभिभावकों को साझीदार बनाने के CMS के प्रयास को सफल बना दिया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं वार्षिक परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया।
डा. जगदीश गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह (Divine Education Conference) का उद्घाटन किया
इससे पहले, CMS संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् उद्घाटन किया। अपने संबोधन में डा. गाँधी ने कहा कि चारित्रिक गुणों से परिपूर्ण बालक ही समाज के रचनात्मक विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। डा. गाँधी ने आगे कहा कि एक सामाजिक संस्था के रूप में स्कूल का उत्तरदायित्व सबसे अधिक महत्वपूर्ण एवं व्यापक है।
यह भी पढ़ें: PCS बने CMS के तीन मेधावी छात्र
CMS अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की वरिष्ठ प्रधानाचार्या ज्योति कश्यप ने कहा कि CMS अपने छात्रों का सर्वांगीण विकास कर ‘टोटल क्वालिटी पर्सन’ बनाने को दृढ़-संकल्पित है, परन्तु यह कार्य अभिभावकों के सहयोग के बगैर संभव नहीं हैं। प्रधानाचार्या शिवानी सिंह ने बच्चों की हौसलाअफजाई के लिए अभिभावकों को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS