सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस के कक्षा-4 के छात्र देवज्ञ दीक्षित को मात्र 8 वर्ष की अल्प आयु में ही नेत्रदान जैसे सामाजिक सरोकार के पुनीत कार्य हेतु जनमानस को प्रेरित करने एवं सामाजिक जागरूकता प्रवाहित करने के उपलक्ष्य में हार्वर्ड वर्ल्ड रिकार्ड (Harvard World Record) से सम्मानित किया गया है।
Harvard World Record से सम्मानित किये जाने पर, जगदीश गाँधी ने छात्र के उज्जवल भविष्य हेतु की कामना
देवज्ञ का यह रिकार्ड उसके दो वर्षो के अथक परिश्रम का परिणाम है। देवज्ञ अनेकों म्यूजिक वर्कशाप के माध्यम से सर्वाधिक संख्या में नेत्रदान हेतु लोगों को प्रेरित करने के साथ ही झुग्गी-झोपड़ी व पुर्नवास केन्द्रों के बच्चों को शिक्षित कर अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को निभा रहे हैं। इन्ही पुनीत प्रयासों हेतु देवज्ञ को ‘यंगेस्ट चाइल्ड टु हैव मोटीवेटेड मोस्ट नम्बर ऑफ पीपल फॉर आइ डोनेशन’ खिताब से नवाजा गया है एवं मेडल व हार्वर्ड वर्ल्ड रिकार्ड (Harvard World Record) सार्टिफिकेट प्रदान कर उनकी बहुमुखी प्रतिभा व सामाजिक उत्थान के उनके लगाव को सम्मानित किया गया है। CMS संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने देवज्ञ को आशीर्वाद देते हुए उसके अत्यन्त उज्जवल भविष्य की कामना की है।
देवज्ञ को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड समेत 9 वर्ल्ड रिकार्ड एवं 25 नेशनल रिकार्ड से जा चुका है नवाजा
बहुमुखी प्रतिभा के धनी CMS के इस मेधावी छात्र को 8 वर्ष की अल्प आयु में ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड (Guinness Book of World Records) समेत 9 वर्ल्ड रिकार्ड एवं 25 नेशनल रिकार्ड से नवाजा जा चुका है। इसके अलावा, संगीत, खेल व अन्य विभिन्न क्षेत्रों में भी देवज्ञ ने कई पुरस्कार जीते हैं। CMS जनसम्पर्क अधिकारी हरिओम शर्मा ने बताया कि CMS का यह होनहार छात्र आगे चलकर आर्मी अथवा डी.आर.डी.ओ. से जुड़कर देश की सेवा करना चाहता है।
यह भी पढ़ें:
Ucmas Graduate का खिताब CMS छात्र को मिला
Guinness Book of World Records, CMS छात्र ने ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड’ में दर्ज कराया नाम
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS