Monday, December 2, 2024
Homeटेक एंड यूथखुद घर बैठे अपने Aadhaar Card में अपना नाम और पता ठीक...

खुद घर बैठे अपने Aadhaar Card में अपना नाम और पता ठीक करें

अब आप खुद घर बैठे अपने Aadhaar Card में अपना नाम और पता ठीक कर सकते हैं। आज आधार कार्ड (Aadhaar Card) अब आम आदमी के जीवन का आधार बन चुका है। अगर इसमें कुछ भी गड़बड़ी रह जाती है तो मानो आपके जीवन थम सा जाता है। अगर नाम और एड्रेस से जुड़ी आपकी डिटेल गलत हो जाए तो तनाव और ज्यादा बढ़ जाती है। लेकिन अब आपको आधार में गलती होने पर इतना भी तनाव लेने की जरुरत नहीं है, क्योंकि UIDAI ने इस प्रोसेस को खाशा आसान बना दिया है। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप खुद घर बैठे अपने आधार में अपना नाम और पता सही कर सकते हैं।

आधार कार्ड (Aadhaar Card) में ऐसे बदलें नाम:

  • इसके लिए सबसे पहले uidai.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होमपेज पर आपको सबसे पहले MY Aadhaar ऑप्शन नजर आएगा। यहां क्लिक कर दें।
  • अब Update Your Aadhaar सेक्शन में जाएँ, यहां आपको Update your Demographics Data Online का ऑपशन दिखेगा जिसे क्लिक करें।
  • इस पर क्लिक करते ही आप UIDAI की सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट ssup.uidai.gov.in पर पहुँच जाएंगे।
  • आपको अब अपने 12 डिजिट आधार नंबर से लॉग-इन करने की जरूरत है।
  • इसके बाद स्क्रीन पर दिए गए कैप्चा भर दें और सेंड OTP पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP मिलेगा।
  • OTP डालने के बाद अगले स्टेप्स में आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको अपनी पर्सनल डीटेल्स, जैसे अपना पता, जन्म तिथि, नाम और लिंग सहित दूसरी कई और जानकारी भरनी होगी।
  • अब आपको उस सेक्शन को चुनने की आवश्‍यकता है, जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं। यानी अब आपके सामने नाम, जन्म तिथि, पता बदलने के ऑप्शन होंगे। यदि आप नाम बदलना चाहते हैं तो आप अपडेट नेम पर क्लिक कर दें।
  • नाम को अपडेट करने के लिए आपके पास एक आईडी प्रूफ होना जरूरी है। आईडी प्रूफ के तौर पर आप पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड अपलोड कर सकते हैं।
  • सभी डीटेल भरने के बाद आपके नंबर पर एक वेरिफिकेशन OTP मिलेगा और उसे आपको वेरीफाई करना होगा। इसके बाद सेव चेंज कर दें।

Aadhaar Card में ऐसे बदलें पता-

  • Aadhaar Card में पता बदलने के लिए resident.uidai.gov.in पर जाएं और Aadhaar Update Section में दिए गए ‘Request Aadhaar Validation Letter’ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (SSUP) खुल जाएगा।
  • अपने 12 अंकों के आधार नंबर से लॉगिन करें।
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए एक लिंक मिलेगा।
  • OTP और कैप्चा भरकर वेरिफाई कर दें।
  • अब SRN के जरिए लॉग इन करें। सबमिट होने के बाद आपको एक लेटर मिलेगा।
  • इसके बाद आपको दोबारा UIDAI की वेबसाइट पर जाकर ‘Proceed to Update Address’ पर क्लिक करना होगा। और Update Address via Secret Code का विकल्प चुने।
  • ‘सीक्रेट कोड’ दर्ज करने के बाद नए एड्रेस को चेक करके Submit पर क्लिक कर दें। अब स्क्रीन पर आने वाले ‘अपडेट रिक्वेस्ट नंबर’ (URN) को नोट करके रख लें।
  • सभी प्रॉसेस पूरे होने पर आपका पता अपडेट कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Driving License New Rules, अब बिना RTO जाए बनेगा ड्राइविंग लइसेंस

राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsAppYouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।

CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS

Arvind Maurya
Arvind Mauryahttps://www.rashtrabandhu.com
I love writing newsworthy/generally valuable articles. Our passion is to read & learn new things on a routine basis and share them across the net. Professionally I'm a Developer/Technical Consultant, so most of our time goes to discovering & develop new things.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular