लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल (CMS), इन्दिरा नगर कैम्पस द्वारा ऑनलाइन आयोजित 4 दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विश्व एकता एवं विश्व शांति महोत्सव Confluence-2022 के दूसरे दिन आज देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों ने अपनी कलात्मकता, रचनात्मकता एवं ज्ञान-विज्ञान का अभूतपूर्व परचम लहराया। गीत-संगीत, सामाजिक उत्थान एवं वैश्विक दृष्टिकोण पर अपने ज्ञान-विज्ञान का बखूबी प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें: CMS छात्रा श्रेया श्रीवास्तव I.E.S. में चयनित अखिल भारतीय स्तर पर अर्जित की 25वीं रैंक
Confluence-2022 के दूसरे दिन की शुरुआत वर्ल्ड पार्लियामेन्ट प्रतियोगिता से
कॉन्फ्लुएन्स-2022 (Confluence-2022) के दूसरे दिन की शुरुआत वर्ल्ड पार्लियामेन्ट (पेपर प्रजेन्टेशन) प्रतियोगिता से हुई। ‘ए ब्लूप्रिंट टु एचीव ए सस्टेनबल फ्यूचर फॉर ऑल’ थीम पर दो राउण्ड की इस प्रतियोगिता में छात्रों ने विभिन्न देशों का प्रतिनिधित्व करते हुए सारगर्भित विचार रखे। इसी प्रकार, रिद्मिक ताल (कोरियोग्राफी) प्रतियोगिता भी सभी के आकर्षण का केन्द्र रही। इस कोरियोग्राफी प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्रों ने ‘ऑवर डायवर्सिटी इज द आइडेन्टिटी ऑफ ऑवर यूनाइटेड वर्ल्ड’ थीम पर अपनी नृत्य कला, भाव भंगिमा व अभिनय क्षमता का जमकर प्रदर्शन किया।
प्रतिभागी छात्रों ने मनमोहक नृत्य प्रदर्शन से संपूर्ण मानवजाति को मिलजुलकर प्यार से रहने का संदेश दिया। एक्टो डि कम्पेशन (सोशल प्रोजेक्ट) प्रतियोगिता में प्राइमरी वर्ग के नन्हें-मुन्हें बच्चों ने घरेलू जानवरों, पशु-पक्षियों, वनस्पतियों के प्रति अपने प्यार को खूबसूरत इजहार किया। प्रतियोगिता में बच्चों की बाल सुलभ प्रतिभा देखते ही बनती थी। ‘कॉन्फ्लुएन्स-2022’ के अन्तर्गत प्रतियोगिताओं का दौर कल 8 अप्रैल को भी जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें: आध्यात्मिक शिक्षा से बच्चों में होता है बुद्धिमत्ता व ज्ञान का विकास: डा. जगदीश गाँधी
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS