लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल (CMS), चौक कैम्पस के कक्षा-8 की छात्रा युसरा शाहाब ने सर्वश्रेष्ठ वक्ता का खिताब अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। लखनऊ गैवल्स क्लब द्वारा आयोजित मीटिंग में युसरा ने अपनी प्रभावशाली अभिव्यक्ति क्षमता एवं तार्किक व रचनात्मक सोच का अभूतपूर्व प्रदर्शन कर यह उपलब्धि अपने नाम की है। इस उपलब्धि हेतु युसरा को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है।
डा. जगदीश गाँधी ने छात्रा को दिया आशीर्वाद
CMS संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस मेधावी छात्रा को आशीर्वाद दिया है। उक्त जानकारी CMS के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है। शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित संभाषण में युसरा ने शहर के प्रतिष्ठित नागरिकों के समक्ष तर्कपूर्ण, ज्ञानवर्धक, प्रभावशाली तथा धाराप्रवाह अभिव्यक्ति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और अपने सार्थक विचारों, उत्कृृष्ट ज्ञान एवं अभिव्यक्ति क्षमता हेतु खूब प्रशंसा बटोरी।
यह भी पढ़ें: CMS के पूर्व छात्र प्रतिष्ठित Max Planck-Humboldt Medal से सम्मानित
CMS का लक्ष्य बच्चों को वर्ल्ड लीडर के रूप में तैयार कराना है
शर्मा ने बताया कि CMS सदैव ही विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने एवं जीवन में आगे ही आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करता रहता है। CMS का लक्ष्य बच्चों को वर्ल्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है, ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृष्टिकोण से कर सके।
यह भी पढ़ें: आध्यात्मिक शिक्षा से बच्चों में होता है बुद्धिमत्ता व ज्ञान का विकास: डा. जगदीश गाँधी
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS