लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल (CMS) की छात्रा दीप्ति चौहान ने प्रथम प्रयास में ही मध्य प्रदेश ‘पीसीएस-जे’ परीक्षा में सफलता अर्जित कर लखनऊ का नाम रोशन किया है। इस शानदार सफलता के उपरान्त दीप्ति को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट, जबलपुर द्वारा सिविल जज के पद पर चयनित किया गया है।
छात्रा की इस सफलता पर पूरे CMS परिवार को गर्व
CMS संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने दीप्ति को नये दायित्व की हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। CMS छात्रा की इस सफलता पर पूरे CMS परिवार को गर्व है। सिटी मोन्टेसरी स्कूल दिन-प्रतिदिन विश्व पटल पर नये-नये प्रतिभावान व क्षमतावान व्यक्तित्व प्रदान कर रहा है। इसी कड़ी में दीप्ति ने भी सिविल जज के पद पर चयनित होकर CMS का नाम रोशन किया है।
यह भी पढ़ें: CMS शिक्षिका को मिला सुपर ट्रेनर का खिताब
Never Say No एटीट्यूट, सफलता की कुंजी
दीप्ति ने इस सफलता का सम्पूर्ण श्रेय अपने माता-पिता एवं CMS शिक्षकों के प्रोत्साहन व मार्गदर्शन एवं विद्यालय के शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण को दिया है। CMS छात्रों को प्रेषित संदेश में दीप्ति ने कहा कि कड़ी मेहनत व ‘Never Say No’ एटीट्यूट आपको बड़ी से बड़ी सफलता दिला सकता है। दीप्ति ने कक्षा-1 से 12 तक की शिक्षा CMS इन्दिरा नगर एवं महानगर कैम्पस से प्राप्त की। वर्ष 2014 में दीप्ति ने महानगर कैम्पस से उच्च अंको में I.S.C. की परीक्षा उत्तीर्ण की एवं इसके उपरान्त कर्नाटक की स्टेट लॉ यूनिवर्सिटी, बंगलूरू से वर्ष 2019 में बी.बी.ए., एल.एल.बी. की डिग्री प्राप्त की।
यह भी पढ़ें: स्टेट रोल बॉल चैम्पियनशिप में CMS छात्र को मिला प्रथम पुरस्कार
दीप्ति के पिता देवेन्द्र सिंह चौहान, कृषि उत्पादन आयुक्त, उत्तर प्रदेश शासन के निजी सचिव हैं और माता नीरजा चौहान वरिष्ठ पत्रकार हैं।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS