लखनऊ, 6 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस के मेधावी छात्र अभिजीत परवानी ने एबेकस एवं मेन्टल अर्थमेटिक प्रतियोगिता के आठवें राउण्ड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर ‘Ucmas Graduate-2021’ का खिताब अपने नाम किया है। यह प्रतियोगिता शैक्षिक प्रोग्राम यू.सी.एम.ए.एस. (Universal Concept of Mental Arithmetic System) के अन्तर्गत आयोजित हुई, जिसमें अभिजीत ने 100 में से 96 अंक अर्जित कर अपने मेधात्व व गणितीय प्रतिभा का परचम लहरा कर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। इससे पहले, सी.एम.एस. का यह मेधावी छात्र इसी प्रतियोगिता की राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप भी जीत चुका है। प्रतियोगिता में देश भर के अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी गणितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
Ucmas Graduate, छात्र ने बहुमुखी प्रतिभा का किया प्रदर्शन-
CMS के इस मेधावी छात्र ने एबाकस के माध्यम से विभिन्न ट्रिक्स अपनाकर गणित के सवालों के जवाब निकाले एवं कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, साथ ही राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का गौरव बढ़ाने के संकेत दिये है। आयोजकों ने अभिजीत की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए शील्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस मेधावी छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
यह भी पढ़ें:
Guinness Book of World Records, CMS छात्र ने ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड’ में दर्ज कराया नाम
भारत सरकार CMS के तीन छात्रों को 4-4 लाख रूपये की स्कॉलरशिप देगी
CMS छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने हेतु सदैव प्रोत्साहित करता है-
उक्त जानकारी CMS के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है। जन-सम्पर्क अधिकारी ने बताया कि इस प्रकार की रचनात्मक व सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से CMS अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें जीवन में आगे ही आगे बढ़ने हेतु सदैव प्रोत्साहित करता रहता है। CMS की इसी अनूठी शिक्षा पद्धति के फलस्वरूप विद्यालय के छात्र राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS