लखनऊ, 21 मार्च। “डा. अम्बेडकर नेशनल मेरिट अवार्ड (Dr. Ambedkar National Merit Award)” बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के मेधावी छात्रों को दिया जाता है। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस के दो मेधावी छात्रों क्षितिज कैथल एवं सभ्यता चैधरी को भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा ‘डा. अम्बेडकर नेशनल मेरिट अवार्ड (Dr. Ambedkar National Merit Award)’ से सम्मानित किया गया है, जो कि CMS परिवार के लिए गौरव की बात है। इस अवार्ड के अन्तर्गत CMS छात्रों को उच्चशिक्षा हेतु एकमुश्त नगद धनराशि प्रदान की जायेगी।
बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर छात्र “डा. अम्बेडकर नेशनल मेरिट अवार्ड (Dr. Ambedkar National Merit Award)” से सम्मानित-
CMS संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इन मेधावी छात्रों को उज्जवल भविष्य की बधाई देते हुए विद्यालय के विद्वान एवं कर्तव्यनिष्ठ शिक्षकों का आभार व्यक्त किया है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि आई.एस.सी. बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के मेधावी छात्रों को “डा. अम्बेडकर नेशनल मेरिट अवार्ड (Dr. Ambedkar National Merit Award)” से सम्मानित किया जाता है।
CMS महानगर कैम्पस के इन मेधावी छात्रों ने आई.एस.सी. (कक्षा-12) बोर्ड परीक्षा-2020 में शानदार सफलता के आधार पर यह उपलब्धि अपने नाम की है। जहाँ एक ओर क्षितिज कैथल ने आई.एस.सी. (कक्षा-12) बोर्ड परीक्षा-2020 में 98.5 प्रतिशत अंक अर्जित किया है तो वहीं दूसरी ओर सभ्यता चैधरी ने 97.4 प्रतिशत अंक अर्जित किया है।
यह भी पढ़ें : रोलर स्पोर्ट्स संघ ने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का किया सम्मान
हरि ओम शर्मा ने बताया कि CMS के मेधावी छात्र अपनी शैक्षणिक प्रतिभा के दम पर लगातार लखनऊ का गौरव बढ़ा रहे हैं। डा. अम्बेडकर नेशनल मैरिट अवार्ड (Dr. Ambedkar National Merit Award) से सम्मानित CMS के इन मेधावी छात्रों ने अपनी अभूतपूर्व सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों के अलावा CMS के शान्तिपूर्व व ईश्वरीय एकता से ओतप्रोत शैक्षिक वातावरण को दिया है।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS