लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल (CMS), चैक कैम्पस की छात्रा अदिति अग्रवाल ने काॅमन एडमीशन टेस्ट यानी कैट परीक्षा में चयनित होकर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। अदिति ने देश की इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 95.21 परसेन्टाइल अर्जित कर अपने मेधात्व का परचम लहराया है और अब यह छात्रा आई.आई.एम. लखनऊ में आगे की पढ़ाई करेगी।
CMS संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इस मेधावी छात्रा को आशीर्वाद देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि CMS के मेधावी छात्र विद्यालय की शिक्षा पद्धति के अनुसार “सर्वधर्म समभाव” एवं “वसुधैव कुटुम्बकम” की भावना को जहाँ पर रहेंगे, वहीं पर प्रवाहित करने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
छात्रा ने सफलता का श्रेय माता-पिता एवं CMS के वातावरण को दिया
इस मेधावी छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों के अलावा CMS के शान्तिपूर्व व ईश्वरीय एकता से ओतप्रोत शैक्षिक वातावरण को दिया है। अदिति कक्षा-4 से 12 तक CMS की छात्रा रही है और वर्ष 2019 में CMS चैक कैम्पस से आई.एस.सी. की परीक्षा 94.50 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण की है। अदिति के पिताजी व्यवसायी हैं जबकि माताजी गृहणी है।
यह भी पढ़ें: नेशनल टीचिंग कम्पटीशन में CMS शिक्षिका सर्वश्रेष्ठ
CMS अपने छात्रों को आई.ए.एस., इन्जीनियरिंग, मेडिकल व अन्य प्रोफेशनल कोर्सेज हेतु लगातार प्रोत्साहित करता है, साथ ही विदेशों के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु प्रेरित करता है। इसी का परिणाम है कि CMS के छात्र भारी संख्या में राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में सफलता अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ा रहे हैं।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS