लखनऊ, 25 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा आज CMS गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में आयोजित ‘मेधावी छात्र सम्मान समारोह’ में विद्यालय के 30 छात्रों को 31 लाख रूपये के नगद पुरस्कार से सार्वजनिक तौर पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया।
इन मेधावियों में CMS छात्रा कनिष्का मित्तल को 2 लाख रूपये के नगद पुरस्कार से नवाजा गया, जिन्होंने आई.सी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा-2022 में 99.80 प्रतिशत अंकों के साथ पूरे देश में प्रथम नेशनल रैंक अर्जित की है। इसके अलावा, 99 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले 29 छात्रों को एक-एक लाख रूपये के नगद पुरस्कार से पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। इस प्रकार कुल 30 छात्रों को मेयर संयुक्ता भाटिया ने 31 लाख रूपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें:भारत सरकार की फॉरेन्सिक साइन्स लैबोरेटरी में अधिकारी पद पर CMS छात्रा का चयन
मेधावी छात्र सम्मान समारोह, छात्रों की माताजी को फलों व फूलों से तौलकर किया गया सम्मानित
इस भव्य समारोह में 95.85 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप करने वाली CMS महानगर कैम्पस की छात्रा अनन्या संघी को विशेष रूप से पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर इन सभी छात्रों की माताजी को फलों व फूलों से तौलकर जबकि पिताजी व टीचर गार्जियन को शाल ओढ़ाकर सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें: CMS छात्रों ने निकाला ‘पानी बचाओ मार्च’
समारोह का शुभारम्भ मेयर संयुक्ता भाटिया द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर मेयर ने कहा कि भारत युवाओं का देश है और युवा पीढ़ी ज्ञान, चरित्र व संस्कार से ही हमारा देश आगे बढ़ेगा। मुझे प्रसन्नता है कि CMS के शिक्षक छात्रों की क्षमता व प्रतिभा को तराशकर समाज का आदर्श नागरिक बना रहे हैं। इस अवसर पर मेयर संस्थापक डा. जगदीश गाँधी, संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी एवं CMS की सुपीरियर प्रिन्सिपल व हेड, क्वालिटी अश्योरेन्स डिपार्टमेन्ट सुष्मिता घोष ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS