लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) की दो प्रतिभाशाली छात्राओं नबीजा शेख एवं सारा शेख अन्तर-विद्यालयी मार्शल आर्ट (Martial Arts) प्रतियोगिता में तीन गोल्ड मेडल, एक सिल्वर एवं एक कांस्य पदक समेत पाँच पदक जीतकर अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराया है एवं विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता ड्रेगन एकेडमी ऑफ मार्शल आर्टस के तत्वावधान में आयोजित हुई।
यह भी पढ़ें: शिक्षक दिवस विशेष, किसी राष्ट्र के वास्तविक निर्माता उस देश के शिक्षक होते हैं
CMS संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय के दोनों बाल खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस प्रतियोगिता में नबीजा शेख ने 70 किलो भार वर्ग में जूनियर टी-शू, 71 किलो भार वर्ग में जूनियर ची-कुंग (रैपिड किक) एवं 71 किलो भार वर्ग में जूनियर ची-कुंग (स्टान्स) प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जबकि सारा शेख ने 40 किलो भार वर्ग में सब-जूनियर टी-शू एवं 32 किलो भार वर्ग में सब-जूनियर ची-कुंग (रैपिड किक) प्रतियोगिताओं में क्रमशः सिल्वर व ब्रांज मेडल अर्जित कर मार्शल आर्ट प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच CMS की इन प्रतिभाशाली छात्राओं ने अपनी खेल प्रतिभा, चुस्ती-फूर्ती, कौशल तथा दमखम के बलबूते गोल्ड मैडल अर्जित कर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के संकेत दिये है।
यह भी पढ़ें: शिक्षक सम्मान समारोह, CMS पूरे देश में उच्चकोटि की शिक्षा के लिए विख्यात है: ब्रजेश पाठक
CMS छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं क्योंकि CMS अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन्हें खेलों व अन्य सामाजिक क्षेत्रों के लिए भी विशेष रूप से तैयार करने में पूरे मनोयोग से संलग्न है।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS