लखनऊ, 1 अप्रैल। पूर्व विधायक एवं सिटी मोन्टेसरी स्कूल (CMS), लखनऊ के संस्थापक डा. जगदीश गाँधी एवं उनकी पत्नी डा. भारती गाँधी ने अपनी व्यक्तिगत सम्पत्ति की घोषणा बेवसाइट www.jagdishgandhiforworldhappiness.org पर कर दी है। घोषित सम्पत्ति के अनुसार इन दोनों के पास कुल मिलाकर रू. 17,87,927/- (सत्तरह लाख सतासी हजार नौ सौ सत्ताइस रूपये) की सम्पत्ति है। डा. जगदीश गाँधी व डा. भारती गाँधी ने घोषित किया है कि उनके पास अचल सम्पत्ति के रूप में कुछ भी नहीं है। वे विगत 63 वर्षों से किराये पर रह रहे हैं। उनके पास अपना कोई व्यक्तिगत मकान नहीं है और न ही किसी प्रकार की जमीन व प्रापर्टी आदि है। किसी भी बैंक में उनका कोई फिक्स्ड डिपाजिट और लॉकर नहीं है और न ही किसी प्रकार की विदेशी मुद्रा, सोना, चांदी अथवा किसी प्रकार के आभूषण हैं। इसके अलावा, किसी भी बैंक में उनके नाम पर कोई चालू खाता (Current Account) नहीं है।
यह भी पढ़ें: CMS छात्रा श्रेया श्रीवास्तव I.E.S. में चयनित अखिल भारतीय स्तर पर अर्जित की 25वीं रैंक
आप दोनों प्रख्यात शिक्षाविदों ने घोषणा की है कि निम्न वर्णित सम्पत्तियों के अलावा अन्य किसी भी प्रकार की कोई भी अन्य व्यक्तिगत सम्पत्ति उनके पास इस संसार में नहीं है।
Dr. Jagdish Gandhi Net Worth, सभी बैंक खातों में कुल जमा निम्न प्रकार
इन दोनों के चार बचत बैंक खाते (1) इण्डियन बैंक, हुसैनगंज, बचत बैंक खाता संख्या 20296581190 में रूपये 1,265.40/-, (2) इण्डियन बैंक, हुसैनगंज, बचत बैंक खाता संख्या 20296592678 में रूपये 1,69,946.96/- (3) इण्डियन बैंक, हुसैनगंज, बचत बैंक खाता संख्या 20296581032 मे रूपये 4,81,684.34/- (4) यस बैंक लि. के बचत बैंक खाता 001890700003782 में रूपये 52,381,33/- है। उपरोक्त इन चार बचत बैंक खातों में कुल रूपये 7,05,278.03/- है। इसके अलावा, आप दोनों के पास इन्फ्रास्ट्रक्चर बांड, शेयर्स एवं नगद मिलाकर कुल रू. 10,82,649/- की चल सम्पत्ति है। इस आप दोनों के पास कुल मिलाकर रू. 17,87,927/- की सम्पत्ति है।
राष्ट्रबंधु की नवीनतम अपडेट्स पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें, WhatsApp व YouTube पर हमें सब्सक्राइब करें, और अपने पसंदीदा आर्टिकल्स को शेयर करना न भूलें।
CHECK OUT LATEST SHOPPING DEALS & OFFERS